Tech News: ट्रेन की कंफर्म टिकट पाने के लिए अपनाएं यह तरीका, जानें पूरी जानकारी

Train confirm tickets
प्रतिरूप फोटो
unsplash

अगर आप भी यात्रा का प्लान कर रहें और आपको कंफर्म टिकट चाहिए तो इस तरह से बुक करें अपनी ट्रेन की टिकट, इस तरीके से आफ कंफर्म टिकट बुक कर सकते हैं। फेस्टिवल के दौरान ट्रेन में काफी भीड़ देखने को मिलती है। ट्रेन की कंफर्म टिकट कैसे बुक करें, हम इस आर्टिकल में टिप्स लेकर आए है।

अक्सर कई बार हम सभी ट्रेन में सफर करते है लेकिन उसकी कंफर्म टिकट नहीं मिलती है। यह समास्या तब आती है जब छुट्टियां चल रही हो या कोई फेस्टिवल आने वाला हो। इस दौरान ट्रेन में काफी भीड़ देखने को मिलती है। लेकिन हम ट्रेन की कंफर्म टिकट कैसे बुक करें उसके लिए हम इस आर्टिकल में टिप्स एंड ट्रिक्स लेकर आए है, जो आपको भी पता होनी चाहिए।

पहला तरीका

अपनी टिकट को बुक करने के लिए जल्द से जल्द बुक करें, कोई भी ट्रेन की टिकट बुकिंग उसके जर्नी के टाइम और डेट के 60 दिन पहले शुरु हो जाती है। आप जितनी जल्दी अपनी टिकट बुक करेंगे उतनी ही जल्दी कंफर्म टिकट मिलेगा।

दूसरा तरीका

कंफर्म टिकट को बुक करने का दूसरा तरीका है कि आप एक बार में कई डिवाइस का इस्तेमाल करें। कई बार होता है कि बेवसाइट पर ट्रैफिक होने से या फिर मोबाइल के नेट स्लो की वजह से किसी एक डिवाइस से टिकट नहीं मिल पाती है या फिर वह फंक्शन नहीं कर पाती है। ऐसे में उसी समय पर आप दूसरी डिवाइस से आसानी से टिकट ढूंढ सकते हैं। इनता ही नहीं, अपनी यात्रा के लिए एक ट्रेन और क्लास न देखें। इसके अलवा आप अन्य ट्रेन देखें। अपनी टिकट बुक करने के लिए आप IRCTC की बेवसाइट या एप्प स टिकट बुक करें। इसके साथ ही आप IRCTC SMS सेवा का यूज कर सकते है। इसकी मदद से आपकी ट्रेन की डिटेल्स SMS  पर मिल सकती है और आपको आसानी से पता चल जाएगा कि आपकी कंफर्म टिकट बुक हुई है।

तीसरा तरीका

टिकट बुक करते समय आप इस बात का ध्यान रखें कि एसी क्लास की टिकट बुकिंग 10 बजे होती है और 11 बजे स्लीपर क्लास की बुक होती है। इसे आप रेलवे की  बेवसाइट पर जाकर टिकट को बुक कर सकते है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़