WhatsApp में जल्द आने वाला है नया फीचर, बस एक सेटिंग से HD में भेज सकेंगे फोटो-वीडियो

 WhatsApp
unsplash

WhatsApp अपने नए फीचर की टेस्टिंग एंड्रॉयड के बीटा वर्जन पर कर रहा है। इस अपडेट के बाद एक बार सेटिंग करके एचडी या एसडी को डिफॉल्ट बनाया जा सकेगा। अभी इस नए फीचर का वॉट्सऐप एंड्रॉयड के बीटा वर्जन 2.24.7.17 पर टेस्ट हो रहा है। गूगल प्ले-स्टोर पर इस फीचर का बीटा अपडेट रिलीज किया।

मेटा के स्वामित्व वाले मैसेजिंग एप WhatsApp ने कुछ दिन पहले ही एक अपडेट जारी किया है इसके बाद यूजर्स एचडी में फोटो-वीडियो किसी के साथ शेयर कर सकते हैं। अब खबर है कि कंपनी इसमें बड़ा बदलाव करने जा रही है। रिपोर्ट के माने तो WhatsApp एक नए फीचर की टेस्टिंग कर रहा है, जिसके बाद आप हमेशा के लिए यह सेटिंग कर पाएंगे। इसके बाद आप हमेशा के लिए हर फोटो-वीडियो एचडी में भेजना है या एसडी में।

WhatsApp के नए फीचर की टेस्टिंग चल रही है

बता दें कि, WhatsApp के नए फीचर की टेस्टिंग एंड्रॉयड के बीटा वर्जन पर हो रही है। इस फीचर के आने से आप एक बार सेटिंग करके एचडी या एसडी को डिफॉल्ट बनाया जा सकेगा। नया फीचर WhatsApp एंड्रॉयड के बीटा वर्जन 2.24.7.17 पर टेस्ट हो रहा है।

गूगल प्ले-स्टोर पर इस फीचर का बीटा अपडेट रिलीज हुआ

गूगल प्ले-स्टोर पर इस फीचर के लिए बीटा अपडेट भी रिलीज कर दिया। यदि आप एक बीटा टेस्टर है तो इस फीचर को टेस्ट कर सकते हैं। जानकारी के लिए बता दें कि, अभी फोटो-वीडियो किसी को भेजते समय एचडी या एसडी को हर बार सेलेक्ट करना पड़ता है। वहीं जब नया अपडेट आ जाएगा तो ऐसा नहीं करना पड़ेगा। अभी सामने आए स्क्रीनशॉट के मुताबिक एचडी मीडिया अपलोड की सेटिंग को स्टोरेज सेटिंग से ऑन या ऑफ किया जा सकेगा। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़