वीडियो गेम के दीवानों का नया अड्डा बना YOUTUBE

Youtube
Creative Commons licenses

बता दें कि जब से यूट्यूब ने शॉर्ट वीडियो बनाने की सुविधा शुरू की है तब से अप्रत्याशित रूप से यूट्यूब पर क्रिएटर की भीड़ जुटनी शुरू हो गई है। यहां पर क्रिएटर आसानी से शॉर्ट्स वीडियो बनाते हैं और पापुलैरिटी के हिसाब से खूब सारे पैसे कमाते हैं।

ऑनलाइन वीडियो प्लेटफॉर्म यूट्यूब किसी परिचय का मोहताज नहीं है .लेटेस्ट वीडियो से लेकर किसी भी इंडस्ट्री के से जुड़े तमाम वीडियो आपको यूट्यूब पर आसानी से देखने को मिल जाएंगे .आजकल वीडियो कंटेंट क्रिएटर का नया अड्डा यूट्यूब बना हुआ है।

बता दें कि जब से यूट्यूब ने शॉर्ट वीडियो बनाने की सुविधा शुरू की है तब से अप्रत्याशित रूप से यूट्यूब पर क्रिएटर की भीड़ जुटनी शुरू हो गई है। यहां पर क्रिएटर आसानी से शॉर्ट्स वीडियो बनाते हैं और पापुलैरिटी के हिसाब से खूब सारे पैसे कमाते हैं। 

शॉर्ट वीडियो ही क्यों अपने किसी भी स्किल को अगर आपको प्रेजेंट करना है तो यूट्यूब से अच्छा माध्यम शायद ही कोई हो सकता है। न केवल यूट्यूब पर वीडियो बनाकर आपको पापुलैरिटी मिलती है बल्कि आपको पैसे भी कमाने को मिलते हैं। 

इसे भी पढ़ें: Whatsapp ग्रुप चैट में आसानी से ढूंढें अपना मैसेज

हालांकि आज हम यूट्यूब पर वीडियो के बारे में बात नहीं करने वाले हैं बल्कि हम यह बताने जा रहे हैं कि यूट्यूब पर आप वीडियो गेम कैसे खेल सकते हैं?

बता दें कि यूट्यूब ने अपना नया फीचर लॉन्च किया है Playable जिसकी सहायता से आप यूट्यूब पर अपने मन पसंदीदा वीडियो गेम को आसानी से खेल सकते हैं। हालांकि हम यहां पर कंफर्म कर दें कि यह फ्री नहीं है, बल्कि इसके लिए आपको यूट्यूब का प्रीमियम सब्सक्रिप्शन लेना होगा तभी आपको Playable की सुविधा मिल पाएगी। बता दें कि यूट्यूब जल्दी इस फीचर को सभी यूजर्स के लिए लांच करने वाला है। 

जानते हैं कि कैसे खेल सकते हैं यूट्यूब पर वीडियो गेम

अगर आप ब्रेन आउट और डेली क्रॉसवर्ड जैसे हल्के गेम से लेकर Scooter Extreme और Cannon Balls 3D  जैसे एक्शन गेम के दीवाने हैं तो आपको कहीं और भटकने की जरूरत नहीं है, बल्कि आप यूट्यूब का सब्सक्रिप्शन लेकर Playable फ़ीचर के माध्यम से अपने किसी भी पसंदीदा गेम को आसानी से यूट्यूब पर खेल सकते हैं। 

बता दें कि इसके लिए आपको यूट्यूब का प्रीमियम सब्सक्रिप्शन लेना है और यूट्यूब एप, वेब वर्जन में प्रोफाइल वाले क्षेत्र में क्लिक कर कर जाना है। जब आप यहां पर बेनिफिट्स में जाएंगे तो आपको Playable दिखेगा और यहां से आपको योर प्रीमियम बेनिफिट्स क्षेत्र में जाने पर गेम खेलने की सुविधा मिल जाएगी। 

हालांकि यूट्यूब ने यह स्पष्ट कर दिया है कि अभी मौजूदा समय में यह फीचर प्रीमियम यूजर के लिए रोल आउट किया जा रहा है, लेकिन जल्दी ही यह सभी यूजर्स के लिए उपलब्ध होगा। 

- विंध्यवासिनी सिंह

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़