मिड रेंज में ढूंढ रहे हैं जबरदस्त फोन तो Realme 10 Pro Plus 5G रहेगा बेहतर

realme 10 pro plus 5g
Prabhasakshi

रियलमी 10 Pro Plus एक बेहतरीन स्मार्टफोन डिवाइस है, जो 5G को सपोर्ट करता है। इसके एक नहीं बल्कि कई दमदार फीचर्स हैं, जिसमें कर्व्ड डिस्पले, बड़ी बैटरी और तेज काम करने वाला दमदार प्रोसेसर शामिल है।

स्मार्टफोन की रेस में रियलमी एक जाना पहचाना और खरीदारों का पसंदीदा स्माटफोन ब्रांड बन चुका है। इसमें टेक्नोलॉजी भी जबरदस्त तरीके से इनबिल्ट हो रही है, यहां तक कि 108 मेगापिक्सल वाले हैंडसेट भी रियलमी लांच कर रही है।

  

इसी कड़ी में आपको बता दें कि रियलमी 10 Pro Plus एक बेहतरीन स्मार्टफोन डिवाइस है, जो 5G को सपोर्ट करता है। इसके एक नहीं बल्कि कई दमदार फीचर्स हैं, जिसमें कर्व्ड डिस्पले, बड़ी बैटरी और तेज काम करने वाला दमदार प्रोसेसर शामिल है। 

जाहिर तौर पर जब आपको इतने फीचर मिलेंगे तो आप इस फोन के बारे में और भी जानना चाहेंगे तो, आपको बता दें कि इस फोन का कैमरा 108 मेगापिक्सल का है, तो 120hz रिफ्रेश रेट वाली एमोलेड स्क्रीन भी है। इसकी बैटरी की अगर बात की जाए तो यह 5000 mAh की दमदार बैटरी है, अर्थात एक मिड रेंज स्मार्टफोन डिवाइस में आप इसे एक बेहतरीन विकल्प मान सकते हैं। इसकी डिजाइन भी कंपनी ने थोड़ा बेहतरीन और नया करने की कोशिश की है। 

इसे भी पढ़ें: इस तरीके से अपने फोन के खराब स्पीकर को घर पर ही कर सकते हैं सही, जानें कैसे

कंपनी ने नई डिजाइन के साथ साथ इसका रियल पैनल प्लास्टिक का दिया है और यह मैट फिनिश के साथ जबरदस्त लुक देता है। कलर ऑप्शन की बात की जाए तो इसमें आपको तीन कलर ऑप्शन दिखते हैं, साथ ही आपको इसमें डिस्प्ले कर्व्ड मिलता है और साइड बेजल्स नाम मात्र का है।

राइट साइड में ही आपको वॉल्यूम के बटन और पावर बटन दोनों मिलते हैं, अर्थात लेफ्ट साइड में बटन का कोई ऑप्शन नहीं है। फोन के नीचे की ओर आपको स्पीकर चार्जिंग पोर्ट और माइक्रोफोन के साथ सिम कार्ड की ट्रे भी मिलती है। इस फोन की सबसे खास बात यह है कि इसका वेट आपको काफी कम नजर आएगा और जब आप इसे हाथ में लेंगे तो किसी दूसरे स्मार्टफोन हैंडसेट के मुकाबले यह आपको काफी हल्का लगेगा। 

इसका मतलब यह है कि एक हाथ से भी यूज़ करते समय आप इससे किसी प्रकार की असुविधा या तकलीफ नहीं महसूस करेंगे। इसके वेट बैलेंस की कई लोगों ने तारीफ की है जो कि इसे एक पसंदीदा स्मार्टफोन बनाती है। 

इसके डिस्प्ले की बात की जाए तो यह वाकई लाजवाब है, एमोलेड डिस्प्ले 120hz के रिफ्रेश रेट के साथ तो आता ही है, साथ में इसमें 6 पॉइंट 7 इंच की बड़ी स्क्रीन मिलती है, जिसमें 950 Nits की पिक ब्राइटनेस मिलती है। अर्थात इसके डिस्प्ले में आपको बेहतरीन अनुभव मिलेगा इस बात में दो राय नहीं है। 

इसकी स्क्रीन भी काफी ब्राइट आपको नजर आती है, जिसको धूप एवं लो लाइट दोनों ही कंडीशन में बेहतरीन ढंग से आप इस्तेमाल कर सकते हैं। अगर इसकी परफॉर्मेंस की बात की जाए तो  MediaTek Dimensity 1080 5G  प्रोसेसर दिया गया है तो इसमें 8GB रैम और 256gb तक के स्टोरेज ऑप्शन मिलेंगे। 

प्रोसेसर के मामले में आप इतना ही समझ लीजिए कि आप इस पर डेली रूटीन के काम के साथ-साथ गेमिंग भी खेल सकते हैं और प्रोसेसर आपको निराश नहीं करेगा। हालांकि यह एक गेमिंग फोन नहीं है, लेकिन फिर भी आप इस पर बढ़िया गेम्स आसानी से खेल सकते हैं। Android 13 के ऊपर बेस्ड रियलमी यूजर इंटरफेस पर यह हैंडसेट काम करता है। 

अगर कैमरा सेटअप की बात करेंगे तो इस फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है। हालांकि आपको पीछे से देखने पर दो ही कैमरा होल नजर आएगा। इसमें फोन का मेन लेंस 108 मेगापिक्सल का है, जबकि 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और एक मैक्रो लेंस मिलता है। 

फोन के मेन लेंस से आपको कम लाइट और दिन की अच्छी लाइट दोनों में ही बेहतरीन कंडीशन में फोटो मिलेगी। वहीं अल्ट्रा वाइड एंगल आपका बहुत एवरेज है जिसकी फोटो आपको शायद पसंद नहीं आये। वहीँ मेन लेंस से ली गई फोटो में आपको नेचुरल कलर नजर आएगा। फोन के फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है जिससे बढ़िया फोटो आप खींच सकते हैं। 

फोन की बैटरी 67W  की चार्जिंग को सपोर्ट करता है और एक बार फुल चार्ज करने के बाद आप ही से पूरे दिन आसानी से इस्तेमाल कर सकते हैं। हालांकि इसमें चार्जिंग में थोड़ा समय ज्यादा लगता है। 

स्पीकर की बात करें तो इसमें डुअल स्पीकर है, जिनका आउटपुट काफी अच्छा है।

अब इस फोन की कीमत की बात करें तो ₹25000 के आसपास का या फोन आपको मिल सकता है और निश्चित रूप से इस रेंज में इतनी फैसिलिटी एक बढ़िया फोन के तौर पर इसे आपका पसंदीदा बना सकती है। 

- विंध्यवासिनी सिंह

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़