13MP कैमरे के साथ लॉन्च हुआ Redmi 7A, जानिए सभी फीचर्स

redmi-7a-launched-with-13-mp-camera-know-all-features-and-specifications
[email protected] । May 25 2019 5:51PM

रेडमी 7 ए को फिलहाल सिर्फ चीन में लॉन्च किया गया है। इस फोन की कीमत के बारे में कोई जानकारी अभी सामने नहीं आई है। भारत में यह फोन कब तक लॉन्च होगा इसके बारे में भी कोई जानकारी नहीं दी गई है।

Xiaomi ने Redmi 7A को लॉन्च कर दिया है। Redmi 7A एक बजट स्मार्टफोन हैं जो कई नॉर्मल प्राइस रेंज के स्मार्टफोन में आने वाले फीचर्स के साथ आता है। इस फोन में रियर में एक और फ्रंट में एक कैमरा दिया गया है। स्मार्टफोन में 5.45 इंच की स्क्रीन, 4,000 एमएएच की बैटरी दी गई है। रेडमी 7ए में ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 439 प्रोसेसर दिया गया है। Xiaomi के मुताबिक, Redmi 7A को ब्लू और मैट ब्लैक रंग में उपलब्ध कराया जाएगा। आइये जानते हैं फोन के सभी फीचर्स और स्पेसिफिकेशन के बारे में।

इसे भी पढ़ें: OnePlus ने 7 और 7 प्रो स्मार्टफोन को बाजार में उतारा, जानिए क्या है इस फोन की किमत!

Redmi 7A के स्पेसिफिकेशन

- रेडमी 7ए आउट ऑफ बॉक्स एंड्रॉयड 9 पाई पर आधारित मीयूआई 10 पर रन करेगा। 

- फोन में 5.45 इंच की एचडी (720x1440 पिक्सल) स्क्रीन है जिसका अस्पेक्ट रेशियो 18:9 है।

- रेडमी 7ए में ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 439 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है, जिसकी सर्वाधिक क्लॉक स्पीड 2 गीगाहर्ट्ज़ है। 

- फोन में कितनी जीबी रैम है इसके बारे में कंपनी ने कोई जानकारी नहीं दी है।

- इस फोन में यूज़र 256 जीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड को इस्तेमाल कर सकेंगे।

- कैमरा की बात करें तो फोन में13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। यह फेज़ डिटेक्शन ऑटोफोकस से लैस है। 

- सेल्फी के शौकीनो के लिए  5 मेगापिक्सल का सेंसर दिया गया है जो एआई फेस अनलॉक सपोर्ट के साथ आता है।

- Redmi 7A की बैटरी 4,000 एमएएच की है और यह 10 वॉट की चार्जिंग को सपोर्ट करती है। 

- कनेक्टिविटी के लिए 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, ब्लूटूथ 4.2 और जीपीएस जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

इसे भी पढ़ें: Samsung Galaxy A10, A20 और A30 के दाम हुए कम, जानिए फीचर्स और नई कीमत

फोन की कीमत और उपलब्धता

रेडमी 7 ए को फिलहाल सिर्फ चीन में लॉन्च किया गया है। इस फोन की कीमत के बारे में कोई जानकारी अभी सामने नहीं आई है। भारत में यह फोन कब तक लॉन्च होगा इसके बारे में भी कोई जानकारी नहीं दी गई है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़