Samsung Unpacked Event: सैमसंग गैलेक्सी S24 सीरीज iPhone को छोड़ेगी पीछे! 17 जनवरी को लॉन्च

Samsung Galaxy S24 Series
प्रतिरूप फोटो
Social Media
Kusum । Jan 15 2024 8:28PM

दरअसल, सैमसंग गैलेक्सी की S सीरीज काफी लोकप्रिय है। हर साल कंपनी S सीरीज में नए स्मार्टफोन लॉन्च करती है। इस बार Samsung Galaxy S24 लॉन्च होने जा रही है। जिसे कंपनी 17 जनवरी को Samsung Galaxy Unpacked 2024 इवेंट में आयोजित करेगी।

सैमसंग गैलेक्सी S24 सीरीज ऐप्पल आईफोन को टक्कर देने की योजना बना रही है। दरअसल, सैमसंग गैलेक्सी की S सीरीज काफी लोकप्रिय है। हर साल कंपनी S सीरीज में नए स्मार्टफोन लॉन्च करती है। इस बार Sumsung Galaxy S24 लॉन्च होने जा रही है। जिसे कंपनी 17 जनवरी को Sumsung Galaxy Unpacked 2024 इवेंट में आयोजित करेगी। 

इस इवेंट का आयोजन 17 जनवरी को अमेरिका के कैलिफोर्निया में किया जाएगा। SAP सेंटर में भारतीय समयानुसार रात 11.30 बजे से ये कार्यक्रम शुरू होगा। कंपनी इस बार AI पर कोई बड़ा ऐलान कर सकती है। हालांकि, सैमसंग के फैंस की नजर Sumsung Galaxy S24 सीरीज पर है। जिसमें कंपनी तीन नए प्रीमियम स्मार्टफोन लॉन्च कर सकती है। 

वहीं ऐसा माना जा रहा है कि कंपनी इस सीरीज में तीन स्मार्टफोन को लॉन्च कर सकती है। इनमें सैमसंग गैलेक्सी एस 24, सैमसंग गैलेक्सी एस 24 प्लस और सैमसंग गैलेक्सी एस 24 अल्ट्रा स्मार्टफोन हो सकते हैं। 

रिपोर्ट के मुताबिक Sumsung Galaxy S24 Ultra में कंपनी फ्लैट डिस्प्ले के साथ आईफोन 15 प्रो जैसा डिजाइन दे सकती है। इन तीनों फोन में प्रोसेसर के लिए Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3 चिपसेट की भी बात की जा रही है। 

वहीं कहा जा रहा है कि, Sumsung Galaxy S24 + के बेस मॉडल 12GB RAM और 256GB स्टोरेज के साथ लॉन्च हो सकता है, जिसकी कीमत एक लाख से लेकर 1 लाख 5 हजार रुपये तक हो सकती है। जिससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि, ये Sumsung का ये फोन सीधे मायनों में iPhone को टक्कर दे सकता है। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़