WhatsApp ग्रुप के लिए आ रहा है यह दमदार फीचर, यूजर्स को होगा फायदा

व्हाट्सएप तरह-तरह के फीचर्स लेकर आता है। ऐसा ही एक नया फीचर लेकर आया है व्हाट्सएप। जब कोई ऐसा यूजर आपको किसी ग्रुप में एड करेगा तो आपकी कॉन्टेक्ट लिस्ट में नहीं है तो आपको यह कॉन्टेक्ट कार्ड दिखेगा जिसमें ग्रुप के बारे में जानकारी होगी। यह कार्ड चैट विंडो में ही दिखेगा।
मेटा स्वामित्व WhatsApp नया फीचर लेकर आने वाला है जो ग्रुप मैसेजिंग को बेहतर बनाएगा और सुरक्षित रहेगा। व्हाट्सएप ग्रुप में नए मेंबर्स को ग्रुप की सभी जानकारी दिखेगी। इससे मेंबर को यह तय करने में आसानी होगी कि वह उस ग्रुप को ज्वाइन करे या नहीं। संदर्भित जानकारी के साथ ग्रुप एक्जिट के लिए भी एक शॉर्टकट बटन दिखेगा। अगर नए मेंबर को ग्रुप पसंद नहीं आया तो वह तुरंत ही इस बटन के जरिए ग्रुप से एक्जिट हो जाएगा।
क्या है ग्रुप सिक्योरिटी फीचर
व्हाट्सएप के इस नए फीचर को ग्रुप सेफ्टी कॉन्टेक्स्ट कार्ड नाम दिया गया है। जब कोई ऐसा यूजर आपको किसी ग्रुप में एड करेगा तो आपकी कॉन्टेक्ट लिस्ट में नहीं है तो आपको यह कॉन्टेक्ट कार्ड दिखेगा जिसमें ग्रुप के बारे में जानकारी होगी। यह कार्ड चैट विंडो में ही दिखेगा।
यह मैसेज दिखेगा
नए अपडेट के बाद जब आपको कोई अनजान शख्स द्वारा किसी ग्रुप में एड किया जाएगा तो आपको 'addes by a non contact' का एक मैसेज भी मिलेगा। इस कार्ड में मेंबर का नाम भी दिखेगा, लेकिन यह तभी संभव है जब मेंबर ने प्रोफाइल सेटिंग में अपना कोई नाम दिया होगा।
अन्य न्यूज़












