आपके बजट में फिट बैठते हैं ये टॉप 5 बेहतरीन लैपटॉप

Laptops
Prabhasakshi

हर व्यक्ति चाहता है कि कम बजट में उसकी जरूरतें पूरी हो जाएँ, कम बजट में ऐसा लैपटॉप मिले जिससे उसका काम चल जाए और बहुत ज्यादा पैसे भी ना लगाना पड़े। तो आइए देखते हैं ऐसे कौन से लैपटॉप हैं जो 15000 के बजट में आपकी जरूरतों को पूरा कर सकते हैं।

लैपटॉप आजकल की दुनिया में बेहद आम हो गया है। आज शायद ही ऐसा कोई पढ़ा-लिखा व्यक्ति मिले, यहां तक कि विद्यार्थी भी जिसके पास लैपटॉप ना हो! पर मुश्किल तब होती है, जब सीमित इस्तेमाल के लिए आप कोई हेवी कंफीग्रेशन का महंगा लैपटॉप लेते हैं। 

हर व्यक्ति चाहता है कि कम बजट में उसकी जरूरतें पूरी हो जाएँ, कम बजट में ऐसा लैपटॉप मिले जिससे उसका काम चल जाए और बहुत ज्यादा पैसे भी ना लगाना पड़े। तो आइए देखते हैं ऐसे कौन से लैपटॉप हैं जो 15000 के बजट में आपकी जरूरतों को पूरा कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें: एक बार में ही जानिए एलन मस्क के ट्विटर डील के अलावा अन्य बड़े तकनीकी अधिग्रहण

एसर एस्पायर 3 (Acer Aspire 3)

जी हां एसर एस्पायर 3 की अगर हम बात करते हैं, तो यह एस्पायर सीरीज का नया वेरिएंट है। यह लैपटॉप AMD चिपसेट के साथ आता है। खास बात यह है कि इसमें आपको बेहतर क्वालिटी दिखेगी तो आप इसमें एचडी रेजोल्यूशन भी देख पाएंगे। इसकी बैटरी लाइफ जहां 10 घंटे तक बैकअप देगी तो वारंटी भी 1 साल तक की मिलेगी। इसमें  500GB स्टोरेज के साथ-साथ 4GB DDR3 मिलेगा तो प्रोसेसर  Intel Celeron N3060  इसे खास बनाता है। 

लेनोवो v145 (Lenovo V145)

लेनोवो भी बजट लैपटॉप बनाने के लिए जाना जाता है। लेनोवो के इस लैपटॉप में 1tb स्टोरेज के साथ-साथ 4GB का ddr4 रैम लगा है, तो AMD A-Series का प्रोसेसर आपको मिलेगा। बैटरी लाइफ 10 घंटे के साथ-साथ इसमें भी वारंटी 1 साल तक की आपको मिलेगी। यह ऑफिस के स्टैंडर्ड कार्य को करने के लिए एक बढ़िया लैपटॉप है। इसके 15.6 इंच के फुल एचडी डिस्प्ले के साथ आप इसे बिजनेस के लिए भी इस्तेमाल कर सकते हैं 256 GB solid-state drive के साथ ही आपको बढ़िया स्पीड भी देता है। 

आसुस वीवोबुक E12  सेलेरोन (Asus VivoBook E12 Celeron)

जी हां आसुस वीवोबुक भी आपके लिए एक बढ़िया ऑप्शन है। 500 जीबी स्टोरेज के साथ 2gb ddr3 रैम के साथ यह 10 घंटे की बैटरी और 1 साल का वारंटी आपको प्रोवाइड करता है। आप के तमाम कार्य इस लैपटॉप में आसानी से हो जाएंगे, जबकि इसकी प्राइस अपेक्षाकृत काफी कम है।

इसे भी पढ़ें: ट्रूकॉलर से अपना नाम और नंबर हटाना चाहते हैं, तो अपनाएं यह उपाय

आईबॉल m500 (iBall M500)

जी हां आईबॉल m500 भी आपके लिए बढ़िया ऑप्शन हो सकता है। इसकी बैटरी लाइफ तो मात्र 5 घंटे की ही है, लेकिन इसके दूसरे फीचर आपको काफी अट्रैक्ट करेंगे। 14 इंच की डिस्प्ले साइज के साथ 1920×1080 का डायमेंशन आपको दिखता है, तो यह लैपटॉप ब्लू कलर में आता है, आपको यह एक ब्यूटीफुल डेस्कटॉप का टच देगा। 

लावा हीलियम 12 (Lava Helium 12)

Intel Atom Quad-Core x5-Z8350 CPU पर आधारित यह लैपटॉप आपके बजट में आ जायेगा। इस लैपटॉप में आपको 2 GB का रैम मिल रहा है और  32 GB का SSD storage भी इस लैपटॉप में आपको मिलेगा। 

आपके बजट में फिट आ रहे ये लैपटॉप आपके सामान्य कार्यों को करने में सक्षम हैं। फिर देर किस बात की आप इनमे से किसी भी लैपटॉप को चुन सकते हैं। 

- विंध्यवासिनी सिंह

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़