Vivo V15 Pro हुआ सस्ता, इसमें है ट्रिपल रियर कैमरा और पॉप-अप सेल्फी कैमरा

vivo-v15-pro-triple-rear-camera-smartphone-price-dropped
[email protected] । Aug 1 2019 4:44PM

वीवो वी15 प्रो 6 जीबी और 8 जीबी रैम वेरिएंट नई कीमतों में फ्लिपकार्ट और अमेज़न पर उपलब्ध हैं। इस फोन खास स्पेसिफिकेश की बात करें तो फोन में 6.39 इंच के डिस्प्ले, स्नैपड्रैगन 675 प्रोसेसर, तीन रियर कैमरे, पॉप-अप सेल्फी कैमरा दिया गया है।

Vivo V15 Pro की कीमत में कटौती की गई है। इस फोन की सबसे खास बात यह है कि यह स्मार्टफोन सबसे कम प्राइस में ट्रिपल रियर कैमरे के साथ आने वाला फोन है। अगर आप एक ट्रिपल रियर कैमरे वाला फोन खरीदने की सोच रह हैं तो ये फोन आपके लिए अच्छा है। साथ ही अब तो इस फोन के दोनों वैरिएंट की कीमत कम कर दी गई है। वीवो वी15 प्रो 6 जीबी और 8 जीबी रैम वेरिएंट नई कीमतों में फ्लिपकार्ट और अमेज़न पर उपलब्ध हैं। इस फोन खास स्पेसिफिकेश की बात करें तो फोन में 6.39 इंच के डिस्प्ले, स्नैपड्रैगन 675 प्रोसेसर, तीन रियर कैमरे, पॉप-अप सेल्फी कैमरा दिया गया है। अब बात करते हैं कीमत की तो वीवो वी15 प्रो के 6 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 23,990 रुपये हो गई है। इसका 8 जीबी रैम+128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट 26,990 रुपये में उपलब्ध है। बता दें कि वीवो वी15 प्रो के 8 जीबी रैम वेरिएंट को मई महीने में 29,990 रुपये में लॉन्च किया गया था। जबकि 6 जीबी रैम वेरिएंट फरवरी महीने में 28,990 रुपये में पेश किया गया था।

इसे भी पढ़ें: ये है 15 हजार के अंदर मिलने वाले फास्ट चार्जिंग स्मार्टफोन

Vivo V15 Pro स्पेसिफिकेशन और फीचर

- वीवो वी15 प्रो एंड्रॉयड 9.0 पाई पर आधारित फनटच ओएस 9 पर चलता है। 

- इसमें 6.39 इंच का फुल-एचडी+ (1080x2340 पिक्सल) अल्ट्रा फुलव्यू डिस्प्ले है।

- हैंडसेट में ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 675 एआईई प्रोसेसर के साथ 6 जीबी रैम दिए गए हैं।

- Vivo V15 Pro में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है। पिछले हिस्से पर 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी क्वाड पिक्सल सेंसर है। यह एफ/1.8 अपर्चर वाला लेंस है। इसके साथ 8 मेगापिक्सल का एआई सुपर वाइड सेंसर और 5 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर दिया गया है। रियर कैमरे में एआई बॉडी शेपिंग और एआई पोर्ट्रेट लाइटनिंग का इस्तेमाल किया गया है। 

- सेल्फी के शौकीनों के लिए फोन में 32 मेगापिक्सल का पॉप अप कैमरा दिया गया है।

- फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।

- फोन में इनबिल्ट स्टोरेज 128 जीबी है और ज़रूरत पड़ने पर 256 जीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड इस्तेमाल किया जा सकेगा। 

- कनेक्टिविटी फीचर में 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई 802.11 ए/बी/जी/एन, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस/ ए-जीपीएस, माइक्रो-यूएसबी पोर्ट और 3.5 एमएम हेडफोन जैक है। 

- स्मार्टफोन में एक्सेलेरोमीटर, एंबियंट लाइट सेंसर, डिजिटल कंपास, जायरोस्कोप और प्रॉक्सिमिटी सेंसर दिया गया है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़