Vivo V29e स्मार्टफोन में हैं कमाल के फीचर्स, 64 मेगापिक्सल कैमरा और 8GB RAM के साथ हुआ लॉन्च

Vivo V29e launched in india
प्रतिरूप फोटो
Social Media
Kusum । Aug 28 2023 8:16PM

Vivo V29e में 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 3D कर्व्ड डिस्प्ले दी गई है। इस फोन में 50 मेगापिक्सल आई AF सेल्फी कैमरा और 64 मेगापिक्सल OIS नाइट पोर्टेट कैमरा दिया गया है।

Vivo ने आज अपनी V सीरीज लाइनअप में Vivo V29e को लॉन्च किया है। ग्लास बैक रियर के साथ Vivo V29e हाथ में आसानी से ग्रिप बनाने वाले डिजाइन से लैस है। ये सेगमेंट का सबसे स्लिम फोन बताया जा रहा है। जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 3D कर्व्ड डिस्प्ले दी गई है। इस फोन में 50 मेगापिक्सल आई AF सेल्फी कैमरा और 64 मेगापिक्सल OIS नाइट पोर्टेट कैमरा दिया गया है। 

Vivo V29e की कीमत

वहीं Vivo V29e  की कीमत की बात करें तो 8GB+128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 26,999 रुपये और 8GB+256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 28,999 रुपये है। ग्राहक आज से वीवो के इस स्मार्टफोन को प्री-बुक कर सकते हैं। वहीं ये स्मार्टफोन बिक्री के लिए 7 सितंबर 2023 से ई-कॉमर्स साइट पर उपलब्ध होगा। वहीं ये फोन Artistic Red और  Artistic Blue कलर में उपलब्ध होगा। 

Vivo V29e के फीचर्स

Vivo V29e में 7.78 इंच की 3 D कर्व्ड डिस्प्ले दी गई है। जिसका रिफ्रेश रेट 120 HZ और पीक ब्राइटनेस 300 निट्स तक है। Vivo V29e में OIS सपोर्ट के साथ 64 मेगापिक्सल का नाइट पोट्रेट कैमरा और 8 मेगापिक्सल वाइड एंगल कैमरा दिया गया है। वहीं इसमें सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 50 मेगापिक्सल आई AF सेल्फी कैमरा दिया गया है। वीवो के इस स्मार्टफोन में 5000mAH की बैटरी दी गई है। जो कि 44W फ्लैश चार्जिंग का सपोर्ट करती है। प्रोसेसर की बात करें तो ये ऑक्टा कोर Qualcomm Snapdragon 695 प्रोसेसर से लैस है। जबकि इसका वजन 180.5 ग्राम है। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़