WhatsApp पर चैट डेटा का बैकअप को लिमिट करने का क्या फायदा हो सकता है, जानें पूरी डिटेल

 WhatsApp
unsplash

व्हाट्सएप अपने यजर्स के लिए बेहतरीन अपडेट लेकर आता रहता है। मेटा स्वामित्व व्हाट्सएप ने फिलहाल चैट बैकअप को लिमिट करने के लिए तैयारी कर कर रहे है। हम आपको बताएंगे इस पर यूजर्स पर क्या प्रभाव होगा। आइए इस बारे में विस्तार से जानते है। एंड्राइड यूजर्स को भी अब iOS डिवाइस की तरह चैट के लिए फोन के स्टोरेज का इस्तेमाल करने काऑप्शन मिलेगा।

 मेटा स्वामित्व व्हाट्सएप के भारत में लाखों यूजर्स है, जो अपने अलग-अलग जरुरत के हिसाब से इसका इस्तेमाल कर रहे हैं। हाल ही में कंपनी चैट बैकअप के तरीके में जरुरी बदलाव किया है। बता दें कि, सोशल मैसेजिंग प्लेटफॉर्म ने एंड्रॉइड पर चैट बैकअप के लिए अनलिमिटेड स्टोरेज का ऑप्शन देता है। मगर अब व्हाट्सएप में कुछ जरुरी बदलाव होने वाले हैं। दरअसल, एंड्राइड यूजर्स को भी अब iOS डिवाइस की तरह अपने चैट के लिए अपने फोन के स्टोरेज का इस्तेमाल करने काऑप्शन मिलेगा।

स्टोरेज लिमिट से परेशानी हो सकती है

- इस बदलाव से यूजर्स को क्या नकुसान हो सकता है, आइए बताते है। अपने चैट से बहुत सारे मैसेज के साथ फोटो और वीडियो को भी स्टोर करते हैं। लेकिन अब नए बदलाव से आपको थोड़ी समस्या हो सकती है। 

- बता दें कि, कंपनी एंड्राइड यूजर्स के लिए प्राइमरी बैकअप विकल्प गूगल ड्राइव के साथ, केवल 15GB मुफ्त स्टोरेज का ऑप्शन देगी, इससे आप चैट बैकअप को मैनेज कर सकते हैं। 

- आपको एक्स्ट्रा स्टोरेज खरीदने की जरुरत होगी जिसके लिए आपको पैसे देने पड़ सकते है।

ऐसे करें स्टोरेज को मैनेज

-अगर आप अपने स्टोरेज को मैनेज करना चाहते हैं तो यहां हम आपको कुछ जरूरी टिप्स बताने जा रहे हैं। अगर आप बैकअप शुरू कर रहे हैं तो अपनी चैट से फोटो, वीडियो और डॉक्यूमेंट जैसी बडी फाइल्स को रीचेक करके जरूरी न होने पर इन्हें डिलीट कर सकते हैं।

- इसके अलावा आप डिसअपियरिंग मैसेज का भी इस्तेमाल कर सकते हैं, इस फीचर की मदद से आपके मैसेज खुद ही निश्चित टाइम पर डिलीट हो सकते हैं।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़