WhatsApp ला रहा बेहतरीन प्राइवेसी फीचर, वीडियो कॉल में आएगा काम, जानें पूरी जानकारी

WhatsApp अब वीडियो कॉल के लिए एक बड़ा अपडेट ला सकता है। जो यूजर्स को ज्यादा प्राइवेसी कंट्रोल दे सकता है। बता दें कि, WhatsApp वीडियो कॉल के दौरान आप वन-टू-वन से लेकर एक साथ 32 लोगों के साथ बातचीत कर सकते हैं। अब वीडियो कॉल के दौरान, यूजर्स को ज्यादा प्राइवेसी कंट्रोल मिलेगा।
WhatsApp अपने यूजर्स की सुविधा और सेफ्टी के लिए प्लेटफॉर्म को नए-नए फीचर्स से अपडेट कर रहा है। एक रिपोर्ट के अनुसार, WhatsApp अब वीडियो कॉल के लिए एक बड़ा अपडेट ला सकता है। जो यूजर्स को ज्यादा प्राइवेसी कंट्रोल दे सकता है। बता दें कि, WhatsApp वीडियो कॉल के दौरान आप वन-टू-वन से लेकर एक साथ 32 लोगों के साथ बातचीत कर सकते हैं। अब वीडियो कॉल के दौरान, यूजर्स को ज्यादा प्राइवेसी कंट्रोल मिलेगा।
91 मोबाइल्स की रिपोर्ट के अनुसार, WhatsApp में इनकमिंग वीडियो कॉल आने पर कैमरा बंद करने का नया ऑप्शन दिया जा सकता है। इस फीचर को एंड्रॉयड अथॉरिटी ने WhatsApp बीटा वर्जन पर देखा है।
जब आप वीडियो कॉल रिसीव कर रहे होंगे, तो आपको टर्न ऑप यो वीडियो का ऑप्शन दिखाई देगा। अगर आप इस विकल्प पर टैप करते हैं, तो कैमरा बंद हो जाएगा और कॉल केवल वॉयस कॉल होगी।
मौजूदा समय में आप कॉल स्वीकार करने के बाद वीडियो कॉल को डिसेबल कर सकते हैं। इसे पहले से नहीं कर सकते। एक बार जब आप अपना वीडियो बंद करने का ऑप्शन चुनते हैं तो वॉट्सऐप उसी कॉल के लिए Accept without Video का एक और ऑप्शन दिखाएगा।
WhatsApp सीधे आपके फ्रंट कैमरे पर खुलता है। फोन बजने पर आपको अपने फ्रंट कैमरे का प्रिव्यू भी मिलता है। नए फीचर को यूजर्स की प्राइवेसी की रक्षा करने के तरीके के रूप में देखा जा रहा है, अगर उन्हें अननोन नंबर से वीडियो कॉल आते हैं। हालांकि, आपको अननो नंबर्स से आए वॉयस या वीडियो कॉल स्वीकार नहीं करना चाहिए। लेकिन अगर आप अभी भी ऐसा करते हैं तो ये फीचर मददगार हो सकता है। ये फीचर आपके कॉन्ट्रैक्ट्स से वीडियो कॉल के लिए भी उपयोगी हो सकता है, अगर आप कभी ऐसी स्थिति में हो जहां आप अपना कैमरा चालू नहीं कर सकते।
अन्य न्यूज़