Whoop की होगी भारतीय बाजार में एंट्री, कोहली भी हैं इसके फिटनेस बैंड के फैन

 Whoop
प्रतिरूप फोटो
Social Media
Kusum । Dec 13 2023 7:28PM

Whoop अभी तक भारत में नहीं उपलब्ध है। लेकिन अब Whoop के CEO विल अहमद ने एक मीडिया संस्थान से बातचीत में बताया कि, Whoop को जल्द ही भारत में लॉन्च करने का प्लान किया गया है। हालांकि, इसके लॉन्च होने की कोई तय तारीख नहीं बताई।

Whoop बेहद जल्द भारतीय बाजार में आने वाला है। दरअसल, ये नाम कुछ वक्त तक नया था लेकिन वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल मुकाबले के दौरान ये बैंड चर्चा में आया। उस दौरान विराट कोहली की कलाई पर इसका बैंड देखा गया। ये वही समय था जब कोहली ने सचिन तेंदुलकर के सबसे ज्यादा शतक लगाने का रिकॉर्ड तोड़ा था। 

दरअसल, वूप अभी तक भारत में नहीं उपलब्ध है। लेकिन अब Whoop के CEO विल अहमद ने एक मीडिया संस्थान से बातचीत में बताया कि, Whoop को जल्द ही भारत में लॉन्च करने का प्लान किया गया है। हालांकि, इसके लॉन्च होने की कोई तय तारीख नहीं बताई।  

WHOOP की खासियत?

इस ब्रांड की शुरुआत 2015 में हुई। विल अहमद इसके CEO और फाउंडर हैं। कंपनी ने साल 2015 में अपना पहला डिवाइस Whoop 1.0 लॉन्च किया था। साल 2021 में कंपनी ने इसका 4.0 वर्जन लॉन्च किया। हाल ही में कंपनी OpenAI के साथ साझेदारी की है। इसके अंतर्गत कंपनी ने Whoop Coach को लॉन्च किया है। 

इसके साथ ही ये फिटनेस बैंड सब्सक्रिप्शन बेस्ड है, इसे इस्तेमाल करने के लिए आपको महीने का सब्सक्रिप्शन फीस देनी होगी। WHOOP 4.0 की मदद से आप हार्ड रेट वैरेबिलिटी, टेम्परेचर, रिस्पिरेशन रेट, ब्लड ऑक्सिजन लेवल, कैलोरी एक्सपेंडेड और कई दूसरी चीजों को ट्रैक कर सकते हैं। ये फिटनेस बैंड इस डेटा को एक सेकेंड में 100 बार कलेक्ट करता है। 

कीमत

वहीं इसकी कीमत 239 डॉलर है। हालांकि, ये अभी भारत में उपलब्ध नहीं है। इसे 24 घंटे पहन सकेत हैं। इसकी मदद से आप अपनी नींद को ट्रैक कर सकते हैं।  

All the updates here:

अन्य न्यूज़