अप्रैल के महीने में पड़ने जा रहा 2 लॉन्ग वीकेंड, बनाएं इन जगहों पर घूमने का प्लान

 plan to visit these places
Pixabay

घुमक्कड़ लोगों के लिए अप्रैल के महीने में दो लॉन्ग वीकेंड पड़ने वाले हैं। गुड फ्राइडे पर मिल रहा है लॉन्ग वीकेंड। घूमने-फिरने के लिए बना सकते हैं प्लान। आइए आपको इस लेख में बताते हैं आप कहां घूमने जा सकते हैं।

गुड फ्राइडे का लंबा वीकेंड रोजमर्रा की भागदौड़ से थोड़ा ब्रेक लेने और आराम करने का एक बेहतरीन मौका है। चाहे आप प्रकृति में डूबना चाहते हों या किसी नए शहर की खोज करना चाहते हों या आप समुद्र तट पर आराम करना चाहते हों, यह लेख सिर्फ आपके लिए है। ट्रिप पर जाने के लिए यह एक बढ़िया समय है - न बहुत गर्मी है और न बहुत ठंडा। इस बार अप्रैल में दो वीकेंड पड़ने वाले है एक तो महावीर जयंती पर और दूसरा गुड फ्राइडे पर। आप भी घूमने लॉन्ग वीकेंड पर घूमने का प्लान बना सकते हैं। अगर आप सोच रहे हैं कि कहां जाना है, तो हम आपके लिए कुछ शानदार डेस्टिनेशन लेकर आएं है जो लॉन्ग वीकेंड ट्रिप के लिए एकदम सही हैं। चाहे आप अकेले यात्रा कर रहे हों या पार्टनर के साथ या पूरे परिवार के साथ, यहां हर तरह के यात्री के लिए कुछ न कुछ है घूमने के लिए बेस्ट है।

महाबलेश्वर 

आप गुड फ्राइडे वीकेंड पर महाबलेश्वर की ट्रिप का प्लान कर सकते हैं। यहां के पहाड़ियों की चोटियों का आनंद ले सकते हैं। ठंडक और प्रकृतिक की सुंदरता देखने के लिए यह जगह बेहद शानदार है। यहां पर जाने की ड्राइव भी काफी रिफ्रेशिंग होगी।

हिमाचल घूमने जा सकते हैं

दो लॉन्ग वीकेंड पर आप गर्मी से बचने के लिए पहाड़ों पर घूमने जा सकते हैं। हिमाचल में आप शिमला घूमने जा सकते हैं। यहां आपको अभी भी बर्फ देखने को मिल जाएगी। यहां पर मौजूद ऊंचे-ऊंचे देवदार के पेड़ सुंदरता में चार चांद लगा देते हैं।

चेन्नई से पुडुचेरी

लॉन्ग वीकेंड पर आप चेन्नई से पुडुचेरी ट्रिप का प्लान कर सकते हैं। बंगाल की खाड़ी के किनारे-किनारे चलने वाली खूबसूरत ईस्ट कोस्ट रोड पर ट्रिप बेहद शानदार रहेगी। यहां पर आप बीचेंज का आनंद ले सकते हैं। रॉक बीच पर आप सनसेट का आनंद ले सकते हैं।

गंगटोक

 घुमक्कड लोग अक्सर नई जगहों की तलाश में रहते हैं। ऐसे में आप गंगटोक के मनमोहक पहाड़ियों का नजारे देख सकते हैं। यहां पर बर्फ से ढकी चोटियां, हरी-भरी घाटियों और घुमावदार पहाड़ी सड़कों से घिरा हुआ है। इस दौरान यहां पर आप सुहावने मौसम के साथ ही सुंदर नजारों का आनंद ले सकती हैं। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़