Travel with Kids: पूणे में बच्चों को बेहद पसंद आएंगी ये 3 जगहें, ढेर सारी कर सकेंगे मस्ती

Travel with Kids
Creative Commons licenses

गर्मी की छुट्टियां होते ही बच्चे पेरेंट्स से कहीं बाहर घुमाने की जिद करने लगते हैं। लेकिन इस गर्मी में बच्चों को कहां ले जाया जाए, इसको लेकर पेरेंट्स कंफ्यूज रहते हैं। तो बता दें कि आप हर वीकेंड बच्चों को इन जगहों पर घुमाने के लिए ले जा सकते हैं।

गर्मी की छुट्टियां होते ही बच्चे पेरेंट्स से कहीं बाहर घुमाने की जिद करने लगते हैं। लेकिन इस गर्मी में बच्चों को कहां ले जाया जाए, इसको लेकर पेरेंट्स कंफ्यूज रहते हैं। तो अब आपको बच्चों को घुमाने के लिए पुणे से बाहर जाने की जरूरत नहीं है। साथ ही बच्चों को घुमाने लेकर जाने के लिए आपको ऑफिस से भी छुट्टी नहीं करनी पड़ेगी। क्योंकि आप सिर्फ एक दिन में बच्चों को ट्रिप पूरी करवा सकते हैं। आप चाहें तो हर वीकेंड बच्चों को इन जगहों पर घुमाने के लिए ले जा सकते हैं।

एडवेंचर पार्क

बच्चों के साथ पिकनिक मनाने के लिए आप एडवेंचर पार्क जा सकते हैं। गो क्रेज़ी एडवेंचर पार्क हर बच्चे को काफी ज्यादा पसंद आएगा। यहां पर आपको हरे-भरे पेड़ों के आसपास कई बच्चे खेलते नजर आएंगे। इसके अलावा यहां पर कई तरह की एक्टिविटी होती है। एटीवी बाइक, दीवार पर चढ़ना, राइफल शूटिंग, बंजी ट्रैम्पोलिन और राइफल शूट जैसी एक्टिविटी में हिस्सा ले सकते हैं।

इसे भी पढ़ें: Kharanja Falls Mirzapur: वॉटर एक्टिविटी के लिए बेहद शानदार है UP की ये जगह, जानें से पहले जरूर जान लें ये बातें

राजीव गांधी प्राणी उद्यान 

पूणे स्थित राजीव गांधी प्राणी उद्यान बच्चों के घूमने के लिए सबसे अच्छी जगहों में शामिल हैं। यह उद्यान 130 एकड़ क्षेत्र में फैला हुआ है। यहां पर आप फैमिली ट्रिप और बच्चों के साथ पिकनिक के लिए आ सकते हैं। राजीव गांधी प्राणी उद्यान में आपको काले हिरण, बंदर, तेदुंए और हाथी जैसे कई जानवर देखने को मिलेंगे।

लोकेशन- सतारा रोड के सामने, कटराज डेयरी, पुणे।

समय- सुबह 09:30 - शाम 05:00 बजे (बुधवार को बंद)

एंट्री फीस- युवाओं के लिए 15 रुपये और बच्चों के लिए 5 रुपये का टिकट है।

पाषाण झील

अगर आप भी किसी शांत व सुकून वाली जगह पर वीकेंड एंज्वॉय करने का प्लान कर रहे हैं, तो पाषाण झील एक परफेक्ट ऑप्शन हो सकता है। साथ ही बच्चों को भी यह जगह काफी पसंद आएगी। कुछ समय बच्चों को यहां पर खेलने दें और आप पार्टनर के साथ क्वालिटी टाइम बिता सकते हैं। पाषाण झील का निर्माण ब्रिटिश काल में किया गया था। आसपास की सुंदरता इस झील की खूबसूरती में चार चांद लगा देती है। यहां 300 मीटर लंबा हरे-भरे पेड़ों वाले रास्ते हैं। जहां पर आप बच्चों के साथ वॉक कर सकते हैं।

पुणे ओकायामा फ्रेंडशिप गार्डन

बता दें कि पूणे में स्थित यह फेमस जापानी गार्डन है। इसको भारत का सबसे बड़ा जापानी गार्डन माना जाता है। यहां पर शाम के समय आप बच्चों के साथ पिकनिक के लिए आ सकते हैं। यहां पर बच्चों के साथ कई गेम भी खेल सकते हैं। इसके साथ ही जापानी गार्डन में सुंदर छोटी लेक भी है, जहां पर आप आराम कर सकते हैं।

एंट्री फीस- 5 रुपये सभी के लिए है।

समय: सुबह 06:00 - सुबह 10:30 बजे तक और शाम 4:00 - शाम 7:30 बजे तक आप यहां विजिट कर सकते हैं।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़