IRCTC लेकर आया है New Year 2026 का धमाकेदार ऑफर! सिर्फ एक टिकट में होटल, फ्लाइट और ट्रेन सब फ्री

trip
Pixabay

ये टूर पैकेज रेल और हवाई यात्रा दोनों विकल्पों में उपलब्ध हैं। इनमें आरामदायक होटल ठहराव, भोजन की सुविधा और प्रमुख दर्शनीय स्थलों की सैर शामिल है। कुछ विशेष पैकेजों में फ्लाइट की सुविधा भी दी गई है। ये सभी टूर पैकेज बजट-फ्रेंडली हैं और सीमित सीटों के साथ पहले आओ-पहले पाओ के आधार पर उपलब्ध होंगे।

नए साल 2026 का स्वागत लोग जश्न मना के करते हैं। यदि आप भी न्यू ईयर पर घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो यह आर्टिकल सिर्फ आपके लिए है। नववर्ष 2026 का स्वागत लोग पूरे जोश और जुनून के साथ घूमते-फिरते मस्ती करते हुए करना चाहते हैं तो यह मौका आपको आईआरसीटीसी (IRCTC) दे रहा है। आपको बता दें कि, आईआरसीटीसी नए साल पर यात्रियों के लिए कई आकर्षक टूर पैकेज ऑफर कर रहा है। यह टूर पैकेज रेल और एयर दोनों बेस्ड है, जिसमें होटल स्टे, भोजन, साइटसीइंग और कुछ पैकेज में फ्लाइट भी शामिल हैं। यह सभी टूर पैकेज काफी किफायती हैं और यह पहले आओ पहले पाओ के आधार पर बुकिंग होती है। यदि आप न्यू ईयर पर ट्रिप बनाने का प्लान कर रहें तो इन टूर पैकेज को बुक करके अपनी यात्रा को प्लान कर सकते हैं।

दक्षिण दर्शन यात्रा

IRCTC 17 जनवरी 2026 से मध्य प्रदेश (रेवा) से 11 रात/12 दिन की 'दक्षिण दर्शन यात्रा' भारत गौरव ट्रेन के जरिए आयोजित हो रहा है। पैकेज की कीमत 20,400 रुपये से शुरु होने वाले इस पैकेज में तिरुपति रामेश्वरम, मदुरै, कन्याकुमारी, श्रीशैलम और मल्लिकार्जुन ज्योतिर्लिंग जैसे प्रसिद्ध स्थलों के दर्शन शामिल हैं। इस टूर पैकेज में नाश्ता, दोपहर और रात का भोजन (शाकाहरी), होटल में रुकना और साइटसीइंग शामिल है। अधिक जानकारी के लिए IRCTC की वेबसाइट पर जाकर बुकिंग करें।

लखनऊ से गोवा डिलाइट

आईआरसीटीसी लखनऊ से गोवा के लिए 'गोवा डिलाइट' (NLA136) 3 रात/4 दिन का हवाई टूर पैकेज शुरु किया है। जो कि 24-27 जनवरी 2026 तक चलेगा। 30,100 रुपये से शुरु होने वाले इस पैकेज में 4 सितारा होटल, भोजन, साइटसींग (नॉर्थ/साउथ गोवा) और मांडोवी क्रूज शामिल है। बुकिंग IRCTC की वेबसाइट पर मौजूद है।

पधारो राजस्थान

IRCTC ने 'पधारो राजस्थान' (CDBG33) पैकेज 5 रात/6 दिन की भारत गौरव डीलक्स एसी टूरिस्ट ट्रेन यात्रा है। इस पैकेज कीमत 52,480+ प्रति व्यक्ति से शुरु होकर जयपुर, जैसलमेर और जोधपुर के प्रमुख किलों व रेगिस्तानों की सैर कराता है, जिसमें आरामदायक ट्रेन यात्रा, आवास (होटल/टेंट, भोजन, टूर एस्कॉर्ट और दर्शनीय स्थल) शामिल हैं। फटाफट बुकिंग करने के लिए IRCTC Tourism की आधिकारिक वेबसाइट www.irctctourism.com पर जाएं। इसके बाद सर्च बार में 'Rajasthan' टाइप करें। 'Padharo Rajasthan' पैकेज (Code- CDBG33) चुनें और विवरण देखें। सारी डिटेल्स पढ़ने के बाद आप इस टूर पैकेज को बुक कर सकते हैं। 

All the updates here:

अन्य न्यूज़