Place to visit in Vagamon: केरल घूमने का बना रहे प्लान तो जरूर एक्सप्लोर करें वागामोन, बेहद खूबसूरत है यह जगह

Place to visit in Vagamon
Creative Commons licenses

केरल में घूमने के लिए कई पर्यटन स्थल हैं, जो पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करता है। साथ ही पर्यटकों को बार-बार यहां आने के लिए उत्साहित करते हैं। आज हम आपको वागामोन ट्रिप से जुड़ी सभी जानकारी देने जा रहे हैं।

अगर आप भारत के सबसे खूबसूरत पर्यटन स्थलों को एक्सप्लोर करना चाहते हैं, तो आप दक्षिण भारत के केरल राज्य में घूमने के लिए जा सकते हैं। यहां की हरियाली, धार्मिक स्थलों, शांत माहौल, प्राकृतिक सुंदरता और झीलों के कारण लोकप्रिय है। केरल में घूमने के लिए कई पर्यटन स्थल हैं, जो पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करता है। साथ ही पर्यटकों को बार-बार यहां आने के लिए उत्साहित करते हैं। 

ऐसे में आप केरल की वागामोन नामक जगह घूमने जा सकते हैं। केरल की इडुक्की सीमा में स्थित कोट्टायम वागामोन का मुख्य आकर्षण है। वागामोन में घूमने और देखने के लिए आपको कई ऑप्शन मिल जाएंगे। आप कम पैसों में भी यहां पर आसानी से घूम सकते हैं। आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको वागामोन ट्रिप से जुड़ी सभी जानकारी देने जा रहे हैं।

इसे भी पढ़ें: Honeymoon Destination: कम बजट में हनीमून के लिए एक्सप्लोर करें ये जगहें, कम पैसों में कर सकेंगे ढेर सारी मस्ती

वागामोन पाइन जंगल

पाइन जंगल में पहुंचने के बाद आप खुद को नेचर के बेहद करीब महसूस करेंगे। इस जंगल को ब्रिटिश काल के दौरान बनवाया गया था। शाम के समय में पाइन जंगल की सुंदरता देखते ही बनती है।

वागामोन झील

अगर आप भी वागामोन घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो यहां पर आप वागामोन झील देखने के लिए जा सकते हैं। हरी-भरी पहाड़ियों और पन्ना ग्रीन टी के बागानों के बीच यह झील स्थित है। इस झील का पानी बेहद शांत है। जो आपको सुकून का अनुभव कराता है। आप यहां पर अपने पार्टनर या फिर दोस्तों के साथ घूमने के लिए आ सकते हैं। इसके अलावा आप यहां पर अन्य एक्टिविटी का भी लुत्फ उठा सकते हैं।

मारमला झरना

वागामोन के मुख्य आकर्षणों में एक मारमाला झरना है। मारमाला झरना कोट्टायम जिले के ईराटूपेट्टा में स्थित है। यह स्थान पहाड़, पेड़ों और घनी झाड़ियों से घिरा है। जो जंगल की जादूगरनी के रूप में दिखता है। आप चाहें तो यहां पर ट्रैकिंग का भी लुत्फ उठा सकते है।

उलीपुनी वाइल्ड लाइफ सेंचुरी

वागामोन में उलीपुनी वाइल्ड लाइफ सेंचुरी स्थित है। ऐसे में अगर आप वन्य जीवों में रुचि रखते हैं, तो यहां पर घूमने के लिए जा सकते हैं। साथ ही कुछ समय प्रकृति के बीच बिता सकते हैं। उलीपुनी वाइल्ड लाइफ सेंचुरी में आप बाघ, हाथी समेत कई जानवर देखने के साथ पहाड़ों और झीलों के बीच बोटिंग का मजा ले सकते हैं।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़