Kartavya Path पर देखना चाहते हैं Republic Day Parade? घर बैठे ऐसे बुक करें अपनी Ticket, जानें पूरी प्रक्रिया

Republic Day 2026 Parade
प्रतिरूप फोटो
ANI

77वें गणतंत्र दिवस परेड 2026 के लिए ऑनलाइन टिकट बुकिंग शुरू हो गई है; दर्शक कर्तव्य पथ पर होने वाले इस कार्यक्रम के लिए आमंत्रण पोर्टल के माध्यम से 20 से 100 रुपये में अपनी सीट आरक्षित कर सकते हैं।

इस साल 26 जनवरी 2026 को भारत में 77वां गणतंत्र दिवस मनाएगा। गणतंत्र दिवस के मौके पर दिल्ली के कर्तव्य पथ पर गणतंत्र दिवस की खास परेड का आयोजन होता है। इस परेड को देखने के लिए लोग दूर-दूर से आते हैं। हर कोई चाहता है कि गणतंत्र दिवस पर परेड देखने जरुर जाएं। वैसे करीब से परेड देखने का अनुभव अलग ही होता है और देश की शान देखकर हाथ के रोंगटे खड़े हो जाते हैं। यदि आप भी इस अनुभव को करीब से फील करना चाहते हैं, तो अभी से परेड के लिए ऑनलाइन टिकट बुक कर सकते हैं। आइए आपको बताते हैं दिल्ली में आयोजित होने वाली इस परेड के लिए ऑनलाइन बुकिंग कैसे करनी है और कितने रुपये लगेंगे।

प्रोग्राम की डिटेल्स

आपको बता दें कि, गणतंत्र दिवस के पूरे प्रोग्राम की डिटेल्स अलग-अलग दिन में तय की गई हैं। सैनिकों की परेड राजधानी दिल्ली के कर्तव्य पथ पर 26 जनवरी को होगी। इसके अतिरिक्त बाद में 28 जनवरी को बीटिंग रिट्रीट की फुल ड्रेस रिहर्सल प्रोग्राम होगा और फिर 29 जनवरी को बीटिंग रिट्रीट प्रोग्राम होगा। इन सभी कार्यक्रम के लिए अलग-अलग टिकट बुक होगी।

कैसे करें टिकट बुक

ऑनलाइन टिकट को बुक करने के लिए आपको आमंत्रण की ऑफिशियल वेबसाइट www.aamantran.mod.gov.in पर जाना होगा। फिर आपको वेबसाइट के होमपेज पर 'New User Ragistration' लिंक पर क्लिक करना होगा। सामने नया पेज खुलेगा और इसमें मोबाइल नबंर, अपना नाम और ईमेल आईडी को दर्ज कर लें। आपके रजिस्टर्ड नंबर पर ओटीपी आएगा और फिर अब 'Add Guest' ऑप्शन पर क्लिक करें। इसके बाद अपना नाम, जन्मतिथि जैसी डिटेल्स भरें और फिर प्रूफ आईडी की फोटो भी अपलोड करनी पड़ेगी । इसके बाद आप अपनी बुकिंग डिटेल्स को सेव कर लें और फिर सेव गेस्ट पर क्लिक करते हुए बुकिंग कंफर्म कर लें।

ऑफलाइन कहां से खरीदें

यदि आप ऑफलाइन तरीके से टिकट खरीदना चाहते हैं, तो जंतर-मंतर (मुख्य गेट-बाउंड्री वॉल के अंदर), सेना भवन (बाउंड्री वॉल गेट नंबर 5 के पास), शास्त्री भवन (बाउंड्री वॉल गेट नंबर 3 के पास), कश्मीरी गेट मेट्रो स्टेशन (गेट नंबर 8 के पास), संसद भवन (रिसेप्शन) और राजीव चौक मेट्रो स्टेशन (ब्लॉक डी, गेट नंबर 3 और 4 के पास) से आप पास लें सकते हैं।

टिकट प्राइस

गणतंत्र दिवस की परेड के लिए टिकट प्राइस की कीमत 20 रुपये से शुरु होकर 100 रुपये तक है। लेकिन ये आगे-पीछे की सीट के हिसाब से रहेगा। आप 14 जनवरी तक ही टिकट बुक कर सकते हैं। इसलिए जल्द ही टिकट बुक करें। 

All the updates here:

अन्य न्यूज़