Travel Tips: ठंड के मौसम में इन हिल स्टेशनों पर जम गई है बर्फ, बच्चों को दिखाएं स्नोफॉल का अद्भुत नज़ारा

Travel Tips
Creative Common License

कई हिल स्टेशनों पर क्रिसमस यानी की 25 दिसंबर के आसपास स्नोफॉल होती है। ऐसे में आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको हिमाचल प्रदेश की उन जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां पर आप बर्फबारी देखने का लुत्फ उठा सकते हैं।

सर्दियों के मौसम में पहाड़ों पर घूमने का अपना ही मजा होता है। लोग ऐसी जगहों पर जाना पसंद करते हैं, जहां पर बर्फबारी का नजारा देखने को मिल जाए। वहीं बच्चे हों या बड़े सभी लोगों को लाइफ में एक बार स्नोफॉल देखने का मन जरूर होता है। ऐसे में अगर आपको भी स्नोफॉल देखना है, तो आप हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड या जम्मू-कश्मीर घूमने का प्लान बना सकते हैं।

कई जगहों पर बर्फबारी हो चुकी है। वहीं कई हिल स्टेशनों पर क्रिसमस यानी की 25 दिसंबर के आसपास स्नोफॉल होती है। ऐसे में आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको हिमाचल प्रदेश की उन जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां पर आप बर्फबारी देखने का लुत्फ उठा सकते हैं।

इसे भी पढ़ें: Travel Tips: ठंड में पहाड़ों पर कैंपिंग का है प्लान तो इन 5 बातों का रखें ध्यान, आपकी ट्रिप हो जाएगी शानदार

इन जगहों पर हो चुकी है बर्फबारी

मनाली

इन दिनों आपको हिमाचल के मनाली में भी बर्फबारी देखने का मौका मिल जाएगा। जो भी लोग क्रिसमस के मौके पर घूमने जाना चाहते हैं, वह लाइव स्नोफॉल का मजा उठा सकते हैं। मनाली में बर्फबारी को लेकर एक ओर लोकल लोग काफी खुश हैं और वहां पर सैलानियों की संख्या बढ़ने लगी है। अगर आप अभी भी मनाली जाते हैं, तो आप वहां पर बर्फबारी का नजारा देख सकते हैं।

खजियार

आकर्षक परिदृश्य और आभा के लिए फेमस खजियार बर्फबारी देखने के शौकीन लोगों के लिए जन्नत से कम नहीं है। इसको भारत का स्विट्जरलैंड भी कहा जाता है। यह हिल स्टेशन शानदार पहाड़ों और हरे-भरे जंगलों से घिरा है। सर्दियों में मौसम में यह जगह बेहद हसीन लगती है।

नारकंडा

हिमाचल प्रदेश में बर्फबारी का लुत्फ उठाने के लिए आप नारकुंडा भी आ सकते हैं। यह हिमाचल के सबसे अच्छे स्कीइंग स्थलों में से एक है। शिमला शहर से करीब 60 किमी दूर स्थित यह जगह आपको ढेर सारे यादगार एक्सपीरियंस दे सकता है। आप बर्फबारी देखने के अलावा स्नो एक्टिविटी और सफेद बर्फ की चादरों से ढके परिदृश्य के बीच अन्य एक्टिविटी में शामिल हो सकते हैं।

रोहतांग ला

जब भी हिमाचल प्रदेश में बर्फबारी देखने की बात होती है, तो सबसे पहले रोहतांग ला का नाम सामने आता है। लाशों के मैदान के रूप में फेमस यह जगह स्लेज घाटियों, गर्म पानी के झरनों और स्की क्षेत्रों से भरा है। यह एडवेंचर प्रेमियों के लिए पसंदीदा जगह है। अगर आप भी हिमाचल के रोहतांग ला आने का प्लान कर रहे हैं, तो ताजा अनुभव के लिए आपको छोटे शहर वशिष्ठ और हडिंबा मंदिर जरूर घूमने जाना चाहिए।

All the updates here:

अन्य न्यूज़