Place To Visit In July: जुलाई में फैमिली संग घूमने के लिए बेस्ट हैं ये जगहें, रोमांच से भरपूर होगी ट्रिप

Place To Visit In July
Creative Commons licenses

अगर आप भी जुलाई के महीने में किसी ऐसी जगह पर जाना चाहते हैं, जहां पर ठंडी हवाएं, खूबसूरत नजारे, एडवेंचर और सुकून भरी छुट्टियां मिल सकें। तो हम आपको कुछ ऐसी जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां पर आपको ठंडा मौसम, खूबसूरत नजारे, सुकून और एडवेंचर एक साथ मिल जाएगा।

बारिश का मौसम न सिर्फ उमस भरी गर्मी से राहत मिलती है, बल्कि प्रकृति की खूबसूरती को भी कई गुना बढ़ा देती है। बारिश की बूंदे जब भी धरती पर पड़ती हैं, तो भारत की कई जगहें जन्नत जैसी लगती हैं। जुलाई का महीना घूमने के शौकीन लोगों के लिए काफी खास होता है। यह मानसून का महीना होता है, जिसमें बारिश के हल्की फुहारें आपको भिगो देती हैं। साथ ही गर्मी से भी राहत दिला सकती हैं।

अगर आप भी जुलाई के महीने में किसी ऐसी जगह पर जाना चाहते हैं, जहां पर ठंडी हवाएं, खूबसूरत नजारे, एडवेंचर और सुकून भरी छुट्टियां मिल सकें। तो यह आर्टिकल आपके लिए है। क्योंकि आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको कुछ ऐसी जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां पर आपको ठंडा मौसम, खूबसूरत नजारे, सुकून और एडवेंचर एक साथ मिल जाएगा।

इसे भी पढ़ें: Himachal Tourism: साहसिक गतिविधियों और सांस्कृतिक धरोहरों के लिए प्रसिद्ध हैं कुल्लू और मनाली

माउंट आबू, राजस्थान

अगर आप रेगिस्तान में हरियाली देखना चाहते हैं, तो आपको यहां के एकमात्र हिल स्टेशन माउंट आबू जाना चाहिए। जुलाई के महीने में यहां की हरियाली और ठंडा मौसम इस जगह को आकर्षक बनाता है। यहां पर आप नक्की झील में नौकाविहार का लुत्फ उठा सकते हैं। गुरु शिखर से आश्चर्यजनक नजारे और दिलवाड़ा मंदिरों की सुंदरता को निहार सकते हैं। माउंट आबू में आप बोटिंग, ट्रेकिंग और फोटोग्राफी कर सकते हैं। वहीं शाम के समय आप झील के किनारे बेहतरीन समय बिता सकते हैं।

महाबलेश्वर, महाराष्ट्र 

महाराष्ट्र में सह्याद्रि की पहाड़ियों में बसा महाबलेश्वर बारिश के मौसम में हरियाली और बादलों से घिरा रहता है। यहां के वॉटरफॉल्स, घाटियां और व्यू पॉइंट्स आपका मन मोह लेंगे। सफर के दौरान आपको प्रतापगढ़ किले की ट्रेकिंग, लिंगमाला झरना और वेन्ना लेक की सवारी आपके अनुभव को बेस्ट बना देगा।

चेरापूंजी, मेघालय

भारत की सबसे ज्यादा बारिश वाली जगहों में चेरापूंजी का नाम आता है। जुलाई में चेरापूंजी की खूबसूरती देखने लायक होती है। मेघालय की इस खूबसूरत जगह पर बारिश भी अद्भुत बन जाती है। यहां की गुफाएं, लिविंग रूट ब्रिज और झरने आपके सफर में रोमांच को भर देते हैं। चेरापूंजी में आप नोहकलिकाई झरना और उमशियांग रूट ब्रिज घूम सकते हैं।

स्पीति वैली, हिमाचल

जुलाई के महीने में जब बर्फ पिघल चुकी होती है, तो हिमाचल प्रदेश की स्पीति वैली एक नए रूप में दिखती है। यहां के मठ, रोड ट्रिप एडवेंचर और लामा संस्कृति आपको एक अलग एहसास दिलाएंगी। अगर आप रोमांच, शांति और सुकून पाने की चाहत रखते हैं, तो आपको जुलाई में स्पीति वैली जरूर जाना चाहिए। स्पीति वैली में मठ और चंद्रताल झील कैंपिंग काफी फेमस है। 

वायनाड, केरल

मानसून का सबसे सुंदर नजारा हरियाली के बीच अधिक देखने को मिलता है। हरी-भरी मसालों की घाटी की सैर के लिए आप केरल के वायनाड की ट्रिप प्लान कर सकते हैं। मानसून में केरल की यह जगह सपनों की दुनिया जैसी लगती है। वायनाड के वॉटरफॉल्स, कॉफी एस्टेट्स और ट्रेक्स मानसून को वाकई जादुई बना देते हैं। यहां पर घूमने के लिहाज से कई शानदार जगहें हैं। आप वायनाड में मीनमुट्टी वॉटरफॉल और एडक्कल गुफाएं आदि देख सकते हैं। 

All the updates here:

अन्य न्यूज़