IRCTC का नया नियम: मुफ्त में बदल सकेंगे कन्फर्म रेल टिकट की यात्रा की तारीख, जानें प्रक्रिया

IRCTC
ANI

भारतीय रेलवे ने यात्रियों के लिए खुशखबरी दी है, अब ट्रेन टिकट की यात्रा तारीख बिना किसी कैंसिलेशन फीस के ऑनलाइन बदली जा सकेगी। यह नई IRCTC सुविधा 2026 से शुरू होगी, जिससे यात्रियों को बिना शुल्क तारीख बदलने का लाभ मिलेगा, बशर्ते नई तारीख पर सीट उपलब्ध हो।

भारतीय रेलवे यात्रियों को सुगम यात्रा देने के लिए कई प्रयास करता रहता है। भारत में सबसे ज्यादा लोग ट्रेन के द्वारा ही सफर करते हैं। IRCTC से यात्रियों के सुविधा के लिए नए-नए नियम लागू करता है, जिससे यात्रियों को ट्रेवल करते समय को दिक्कत न हो। यह खबर आपके बेहद काम की हो सकती है। दरअसल, अब से कन्फर्म रेल टिकट में यात्रा की तारीख बदल सकते हैं। अब आपको लग रहा होगा कि कहीं झूठी खबर तो नहीं है, बिल्कुल नहीं, यह खबर एकदम सच्ची है। रेलवे ने इस काम को काफी आसान कर दिया है। 

हालांकि, कई बार यात्रा प्लान बदल जाने की वजह से लोगों को तारीख बदलनी पड़ती है। ऐसे में कई लोग पहले एक ट्रेन टिकट कैंसिल करते हैं, फिर दूसरी तारीख की टिकट बुक करते हैं। जिसके बाद उन्हें टिकट कैंसिल करने पर चार्ज भी देना पड़ता है। अब रेलवे की तरफ से इस तारीख के बदलने के नियम में बदलाव आ चुका है। आइए आपको पूरी जानकारी बताते हैं।

रेल टिकट में यात्रा की तारीख बदलने पर कन्फर्म सीट मिलेगी?

अगर आप यात्रा टिकट की डेट बदलना चाहते हैं, तो अप्लाई कर सकेंगे। इसके अलावा, सीट आपको उपलब्धता के आधार पर ही मिलेगी। यदि आपके पास 14 तारीख की कंफर्म टिकट है तो पहले चेक कर लें कि 15 तारीख को उस ट्रेन में सीट बची है नहीं। अगर सीट नहीं होगी तो आपकी कंफर्म सीट भी चली जाएगी। ऐसे में तारीख बदलने का भी फायदा नहीं होगा। ऐसे में तारीख बदलने पर कंफर्म टिकट की गारंटी मिलना मुश्किल है।

टिकट तारीख कैसे बदलें

- बता दें कि, आप केवल टिकट की तारीख ऑनलाइन बदल सकते हैं। उदाहरण के लिए अगर आपने 25 नवंबर के लिए कन्फर्म टिकट बुक की थी, लेकिन किसी वजह से आप 30 नवंबर को यात्रा करना चाहते हैं। इसके लिए आप ऑनलाइन ही उसी टिकट की अपनी तारीख को बदल पाएंगे। आपको इसके लिए किसी भी लेटर या रेलवे कर्मचारी को फोन करने की जरुरत नहीं है। 

- इस बात का ध्यान रखें कि यदि 10 तारीख को सीट अवेलेबल नहीं होगी, तो आपको कन्फर्म सीट नहीं मिल पाएगी। टिकट पर डेट बदल जाएगी और टिकट 10 तारीख को वेटिंग में चली जाएगी। बिना कैंसिलेशन फीस के नया टिकट जनरेट हो जाएगा।

- आपको बता दें कि यह सुविधा साल 2026 में शुरु होगी।  शुरू में आप ऑनलाइन ही तारीख बदल पाएंगे। गौरतलब है किऑफलाइन काउंटर से यह सुविधा नहीं मिलेगी

All the updates here:

अन्य न्यूज़