Travel Tips: वाराणसी घूमने के दौरान इन चीजों को जरूर करें एक्सप्लोर, वरना अधूरी रह जाएगी ट्रिप

Travel Tips
Creative Commons licenses

उत्तर प्रदेश राज्य में गंगा नदी के किनारे स्थित वाराणसी सबसे पुराना शहर है। इसे भगवान शिव की प्रिय नगरी भी कहा जाता है। इसलिए हिंदुओं के लिए भी वाराणसी बेहद खास और पवित्र स्थल है।

उत्तर प्रदेश राज्य में गंगा नदी के किनारे स्थित वाराणसी सबसे पुराना शहर है। वाराणसी ऐतिहासिक होने के साथ पौराणिक भी है। इसे भगवान शिव की प्रिय नगरी भी कहा जाता है। इसलिए हिंदुओं के लिए भी वाराणसी बेहद खास और पवित्र स्थल है। हिंदू धर्म में लोग मुक्ति और शुद्धिकरण के लिए वाराणसी का रुख करते हैं। कहा जाता है कि वाराणसी यानी की काशी पहुंचने वाला हर व्यक्ति भक्तिमय हो जाता है। 

वाराणसी शहर अपने विशाल और पवित्र मंदिरों के अलावा घाटों के लिए भी काफी ज्यादा फेमस है। ऐसे में अगर आप भी वाराणसी घूमने का प्लान कर रहे हैं, तो यह आर्टिकल आपके लिए है। आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको बताने जा रहे हैं कि वाराणसी घूमने के दौरान किन बेहतरीन चीजों का भी लुत्फ उठा सकते हैं। ऐसे में आप भी इन चीजों को एक्सप्लोर करना बिलकुल न भूलें।

इसे भी पढ़ें: Travel Tips: नए साल में बना रहे घूमने का प्लान तो मलेशिया को करें एक्सप्लोर, वीजा पर नहीं खर्च होगा एक भी पैसा

नाव की सवारी

वाराणसी में पर्यटक जब घूमने का धार्मिक दृष्टि से पूजा-अर्चना करने पहुंचते हैं, तो वह गंगा नदी में नाव की सवारी जरूर करते हैं। यहां पर नाव की सवारी कर आप बेहद मनमोहक और खूबसूरत दृश्य देख सकते हैं। अगर आप गंगा नदी और घाटों की खूबसूरती को देखना चाहते हैं, तो आपको सुबह के समय नाव की सवारी करना चाहिए। क्योंकि सुबह के समय गंगा नदी एकदम शांत बहती है। वहीं सुबह के समय मौसम का नजारा भी बहुत अच्छा रहता है। वहीं अगर आप अकेले नाव की सवारी करते हैं, तो इसका मजा दोगुना हो जाता है।

अस्सी घाट की आरती न करें मिस 

वाराणसी की गंगा आरती सबसे ज्यादा फेमस और पवित्र मानी जाती है। ऐसे में अगर आप भी वाराणसी घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो आपको गंगा आरती मिस नहीं करनी चाहिए। वाराणसी के कई घाटों पर गंगा आरती का आयोजन होता है। लेकिन अगर आप पौराणिक गंगा आरती से रूबरू होना चाहते हैं, तो आपको अस्सी घाट की गंगा आरती देखनी चाहिए। अस्सी घाट पर भव्य और दिव्य तरीके से गंगा आरती होती है। जिसमें लाखों की संख्या में भक्त शामिल होते हैं। 

गंगा घाट जरूर घूमें

वाराणसी में सिर्फ एक ही घाट नहीं बल्कि कई खूबसूरत घाट हैं। इन घाटों की आप खूबसूरती को देख सकते हैं। वाराणसी के घाटों पर हर समय सैलानी घूमते रहते हैं। यहां पर आप अस्सी घाट, मणिकर्णिका घाट, मुंशी घाट, माता आनंदमई घाट, राज घाट, दशाश्वमेध घाट और सिंधिया घाट को एक्सप्लोर कर सकते हैं। इन घाटों पर भी आरती व पूजा-पाठ के कार्यक्रम होते रहते हैं। वहीं किसी विशेष मौके पर वाराणसी के इन घाटों पर भक्तों का जमावड़ा लगता है।

स्ट्रीट फूड और शॉपिंग

अगर आप वाराणसी घूमने जाएं और स्ट्रीट फूड्स का लुत्फ न उठाएं, तो आपकी ट्रिप बेकार हो सकती है। आप वाराणसी की गलियों में लगने वाले स्टॉल्स पर आलू-टिक्की, कचोरी, पानी पुरी, जलेबी, दम आलू, बाटी और बनारसी केकंद जैसे व्यंजनों को चखना न भूलें। इसके अलावा शॉपिंग करना न भूलें। वाराणसी में आप बजरडीह, दालमंडी मार्केट, ठठेरी बाजार, विश्वनाथ गली, गोदौलिया मार्केट और गोलघर मार्केट से काफी सस्ते दाम पर चीजें खरीद सकते हैं।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़