10वीं कक्षा के छात्र को परीक्षा में मिले 35 प्रतिशत अंक, माता-पिता ने मनाया जश्न, IAS ने शेयर की वीडियो

अभिभावक चाहते हैं कि अच्छे अंक लेकर उनके बच्चों को अच्छे कॉलेज और कोर्स में दाखिला मिले ताकि उनका भविष्य सुरक्षित हो सके। हालांकि अव्वल आना हर बच्चे के लिए संभव नहीं होता और कई बार इस कारण अभिभावक बच्चों पर नाराज भी होते है।
आमतौर पर छात्रों के माता-पिता की उम्मीद होती है कि उनका बच्चा परीक्षा में ना सिर्फ अच्छे अंकों से पास हो बल्कि अव्वल आए। खासतौर से अगर कक्षा 10वीं और 12वीं की बात की जाए तो अभिभावकों की अपेक्षाएं अपने बच्चों से कुछ अधिक ही होती है। अभिभावक चाहते हैं कि अच्छे अंक लेकर उनके बच्चों को अच्छे कॉलेज और कोर्स में दाखिला मिले ताकि उनका भविष्य सुरक्षित हो सके। हालांकि अव्वल आना हर बच्चे के लिए संभव नहीं होता और कई बार इस कारण अभिभावक बच्चों पर नाराज भी होते है।
मगर सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जिसे देखकर अभिभावकों को भी काफी सीख मिलेगी। दरअसल एक वीडियो में पैरेंट्स बच्चे के सिर्फ 10वीं पास करने पर भी खुशी से झूमते हुए नजर आ रहे है। बच्चे की इस उपलब्धि को माता-पिता ने काफी अच्छे से सेलिब्रेट किया है। बता दें कि ये वीडियो आईएएस अवनीश शरण ने शेयर किया है।
आईएएस अवनीश शरण ने इसका वीडियो अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है। इस वीडियो में एक विशाल नामक छात्र अपने माता-पिता के साथ है। 10वीं कक्षा में उसके पैंतीस प्रतिशत अंक आए है। विशाल के मुताबिक उसे उम्मीद नहीं थी कि वो परीक्षा को पास कर सकेगा। बता दें कि विशाल के पिता ऑटो चालक है। उसके मुताबिक उसके माता-पिता ही उसका उत्साहवर्धन करते रहे है।मुंबई के रहने वाले 10वीं के एक छात्र ने परीक्षा में 35% मार्क्स हासिल किए.
— Awanish Sharan 🇮🇳 (@AwanishSharan) June 8, 2023
लेकिन उसके माता-पिता ने दुखी या नाराज होने की बजाय उसकी सफलता को सेलिब्रेट किया. pic.twitter.com/fAa6szayiF
बता दें कि खुद आईएएस अधिकारी अवनीश भी अपने 10वीं कक्षा के नंबरों को सोशल मीडिया पर शेयर कर ये बता चुके हैं कि इन अंकों से बच्चों का भविष्य तय नहीं होता है। उन्होंने एक ट्वीट कर बताया था कि 10वीं में उनके 44.7 प्रतिशत और 12वीं में 65 प्रतिशत अंक आए थे। ग्रेजुएशन में उन्होंने 60 प्रतिशत अंक हासिल किए थे।
अन्य न्यूज़