डूबा हुआ Titanic देखने के लिए किया 250,000 डॉलर का भुगतान, अब लापता हो गई अरबपतियों को लेकर गई पनडुब्बी, तलाश जारी

titanic
प्रतिरूप फोटो
Creative Commons licenses
रितिका कमठान । Jun 20 2023 2:47PM

वर्षों पहले समुद्र की गहराइयों में टाइटैनिक जहाज अपनी पहली ही यात्रा के दौरान डूब गया था। अटलांटिक महासागर में आज भी इस जहाज का मलबा मौजूद है जिसके देखने के लिए पर्यटकों में काफी रोमांच होता है।

टाइटैनिक जहाज जो वर्षों पहले समुद्र में आइसबर्ग से टकराकर डूब गई थी। इस शानदार टाइटैनिक जहाज का मलबा आज भी समुद्र के गहराइयों में मौजूद है। इस मलबे को देखने के लिए पर्यटकों को पनडुब्बी में बैठाकर समुद्र में ले जाया जाता है और उन्हें सैर करवाई जाती है। मगर ये पनडुब्बी बीते दो दिनों से पानी से लापता हो गई है जिसका पता नहीं चल रहा है।

इस पनडुब्बी को ढूंढने के लिए अमेरिकी तटरक्षक बल खोज में जुटा हुआ है, जिसके लिए राहत कार्य भी किया जा रहा है। हालांकि बल को अब तक सफलता नहीं मिली है। जानकारी के मुताबिक इस पनडुब्बी में 96 घंटे की ऑक्सीजन उपलब्ध थी। इस पनडुब्बी में कई अरबपति मौजूद है, जिनकी जान पर बन आई है। पनडुब्बी की तलाश में जुटी टीम की तरफ से जानकारी मिली है कि 19 जून तक चले राहत कार्य में पनडुब्बी के संबंध में कोई जानकारी नहीं मिली है।

बता दें कि इस पनडुब्बी को ओशिनगेट एक्‍पीडिशंस नामक कंपनी चलाती है, जिसका काम है कि समुद्र के अंदर ऑपरेशन ठीक से चलाए जाएं। कंपनी ने इस पनडुब्बी के गायब होने की जिम्मेदारी भी ली है। जानकारी के मुताबिक इस कंपनी ने एक बयान जारी कर कहा है कि चालक दल को सुरक्षित वापस लाने के लिए विकल्पों की तलाश हो रही है। कंपनी ने अब तक ये जानकारी नहीं दी है कि लापता हुई पनडुब्बी में कितने लोग है। आमतौर पर एक पनडुब्बी में एक पायलट, तीन पेइंग गेस्ट और एक एक्सपर्ट चलते है। माना जा रहा है कि पनडुब्बी में लगभग चार दिनों की ऑक्सीजन उपलब्ध होती है मगर अब दो दिन की ऑक्सीजन खत्म हो चुकी होगी क्योंकि रविवार यानी 18 जून से ही पनडुब्बी लापता है।

ऐसे डूबा था टाइटैनिक

बता दें कि टाइटैनिक दुनिया के इतिहास का सबसे प्रसिद्ध जहाज है जो कि वर्ष 1912 में अपनी पहली यात्रा के दौरान ही आइसबर्ग से टकराने के कारण दुर्घटना का शिकार हुआ था और अटलांटिक महासागर में डूब गया था। इस टाइटैनिक जहाज में उस समय 1500 से अधिक लोगों की मौत हुई थी। इस जहाज का मलबा अटलांटिक महासागर की गहराई में दबा था। बता दें कि टाइटैनिक जहाज के मलबे को 1985 में अटलांटिक महासागर में खोजा गया था।

All the updates here:

अन्य न्यूज़