चंद्रग्रहण: कुंवारी लड़कियां इससे रहें दूर वरना जिंदगी में लग सकता है ग्रहण

chandra grahan 2018

साल का पहला और सबसे बड़ा चंद्रग्रहण आज लगेगा। इस बार आसमान में चांद एक दुर्लभ नजारा पेश करने जा रहा है जो करीब 150 साल बाद हो रहा है

नयी दिल्ली। साल का पहला और सबसे बड़ा चंद्रग्रहण आज लगेगा। इस बार आसमान में चांद एक दुर्लभ नजारा पेश करने जा रहा है जो करीब 150 साल बाद हो रहा है। आम दिनों के मुकाबले चांद आज काफी बड़ा दिखाई देगा। आपको बता दें कि इसी बीच ग्रहण का अशुद्ध समय जिसे हम सूतक काल भी कहते हैं वह सुबह 7 बजकर 7 मिनट पर शुरू होगा जो रात 8 बजकर 41 मिनट तक चलेगा। वहीं आंशिक चंद्रग्रहण शाम को 5 बजकर 18 मिनट से शुरू होगा। 

जबकि पूर्ण चंद्रग्रहण शाम 6 से साढ़े 7 बजे के बीच में रहेगा। तो वहीं आंशिक चंद्रग्रहण रात 8 बजकर 45 मिनट में खत्म हो जाएगा। ऐसे वक्त में अपने खान पान  में विशेष ध्यान देने की जरूरत है। बता दें कि सूतक लगने से पहले ही आप लोगों को अचार, दूध, दही समेत दूसरे खाद्य पदार्थों में तुलसी डालना चाहिए या फिर कुश का उपयोग भी कर सकते है। वहीं सूखे हुए खाद्य पदार्थों में तुलसी या कुश डालने की जरूरत नहीं है।

 

अगर पुराणों की माने तो चंद्रग्रहण के वक्त के चांद को दूषित माना गया है। जिसकी छाया अशुद्ध होती है। ऐसा कहा जाता है कि कुंवारे लोग इस चांद से दूर ही रहे क्योंकि इसे देखना अशुभ होता है। वहीं शास्त्रों में चांद को शीतल यानी की ठंडा भी कहा गया है।

 

 

बता दें कि ग्रहण के सूतक तथा ग्रहण काल में हमें खुद के कल्याणकारी इच्छाओं की पूर्ति के लिए स्नान, ध्यान, दान, मंत्र, स्तोत्र-पाठ, इत्यादि कार्यो का सम्पादन करना चाहिए। ग्रहण के वक्त मन और बुद्धि पर नियंत्रण रखना चाहिए। इस बार का  चंद्रग्रहण खास है क्योंकि सुपरमून होने वाला है।

 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़