China में कॉलेजों ने शुरू की नई पहल, स्टूडेंट्स को 'प्यार' करने के लिए दी गई एक हफ्ते की छुट्टी, जानें वजह

Chinese Couple In Love
Prabhasakshi
एकता । Apr 2 2023 2:29PM

फैन मेई एजुकेशन ग्रुप द्वारा संचालित नौ वोकेशनल कॉलेजों ने 23 मार्च को स्टूडेंट के लिए 1 अप्रैल से लेकर 7 अप्रैल तक छुट्टी की घोषणा की थी। इन छुट्टियों को 'स्प्रिंग ब्रेक' नाम दिया गया है, जिसकी थीम 'स्प्रिंग का आनंद लें, प्यार में पड़ें' है। एक हफ्ते की छुट्टियों में स्टूडेंट्स को खुद का आनंद लेने का काम सौंपा गया है।

भारत की बढ़ती जनसंख्या देश के लिए एक बड़ी चुनौती बनती जा रही है। इसके विपरीत पड़ोसी देश चीन में घटती जन्म दर परेशानी का कारण बनी हुई है। सिर्फ इतना ही नहीं पिछले कुछ सालों में चीन में शादी करने की दर में भी काफी कमी देखी गयी है। चीन के लोगों को अब न तो शादी करने में दिलचस्पी है और न ही वो बच्चा करने में कोई रूचि दिखा रहे है। यहीं वजह है कि चीन की सरकार देश की जनसंख्या बढ़ाने के लिए अलग-अलग तरकीबें आजमा रही है। इन सब के बीच चीन के कुछ कॉलेजों में स्टूडेंट्स को 'प्यार करने के लिए' एक हफ्ते की छुट्टी दी गयी है। चीनी कॉलेजों की ये पहल सोशल मीडिया पर चर्चा का केंद्र बनी हुई है।

इसे भी पढ़ें: महिला को Driving Licence लेने में लग गए 18 साल, 959 बार फेल होने के बाद मुश्किल से पास होने पर मिला

फैन मेई एजुकेशन ग्रुप द्वारा संचालित नौ वोकेशनल कॉलेजों ने 23 मार्च को स्टूडेंट के लिए 1 अप्रैल से लेकर 7 अप्रैल तक छुट्टी की घोषणा की थी। इन छुट्टियों को 'स्प्रिंग ब्रेक' नाम दिया गया है, जिसकी थीम 'स्प्रिंग का आनंद लें, प्यार में पड़ें' है। इन एक हफ्ते की छुट्टियों में स्टूडेंट्स को खुद का आनंद लेने का काम सौंपा गया है। इतना ही नहीं स्टूडेंट्स को असाइनमेंट भी दिए हैं। इन असाइनमेंट में उन्हें ट्रेवल डायरी और अपनी ग्रोथ लिखने को कहा गया है। इसके अलावा स्टूडेंट्स को हेंडीक्राफ्ट बनाने या फिर अपनी फैमिली ट्रिप की वीडियो बनाने के लिए कहा गया है। बता दें, स्टूडेंट्स को 2019 से ये छुट्टियां दी जा रही है। लेकिन इस बार इन छुट्टियों में रोमांस पर विशेष जोर दिया गया है।

इसे भी पढ़ें: तलाक के बाद 12 मर्दों के साथ सो चुकी है Kate Harvey, शादी से पहले और बाद में पति के अलावा किसी के साथ भी नहीं बनाया संबंध

मियांयांग एविएशन वोकेशनल कॉलेज के डिप्टी डीन लियांग गुओहुई ने कहा, 'स्कूल स्प्रिंग ब्रेक सिस्टम को इस उम्मीद में लागू करता है कि छात्र प्रकृति से प्यार करना, जीवन से प्यार करना और प्यार का आनंद लेना सीख सकते हैं।' कॉलेज ने स्टूडेंट्स से कहा, 'परिसर से बाहर निकलो, प्रकृति के संपर्क में आओ और अपने दिल से वसंत की सुंदरता को महसूस करो।'

All the updates here:

अन्य न्यूज़