कंपनी के मालिक ने Soap को नैचुरल साबित करने के लिए उसे खा ही लिया, सोशल मीडिया पर वायरल हो गया वीडियो

soap
प्रतिरूप फोटो
Creative Commons licenses
रितिका कमठान । Sep 26 2023 4:32PM

ऐसा ही कुछ मामला चीन में देखने को मिला जहां एक बिजनेसमैन ने कुछ ऐसा कर दिया कि वह चर्चा में आ गया है। इस चीनी बिजनेसमैन का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। यह बिजनेसमैन एक कपड़े धोने के साबुन बनाने वाली कंपनी का मालिक है।

बिजनेस में लोग तरह-तरह की पैंतरे आजमाते हैं ताकि उनका व्यापार सफलता के साथ विस्तार कर सके। अपनी बिजनेस को सही साबित करने के लिए लोगों को कई बार बेहद अजीब हरकतें करनी पड़ जाती है। ऐसा इसलिए भी होता है कि लोग अपने ग्राहकों को कंपनी के प्रति विश्वास दिलाना चाहते हैं। मगर कभी-कभी ग्राहकों में विश्वास जगाने के लिए बिजनेसमैन कुछ बेवकूफियां भी कर जाते हैं। 

ऐसा ही कुछ मामला चीन में देखने को मिला जहां एक बिजनेसमैन ने कुछ ऐसा कर दिया कि वह चर्चा में आ गया है। इस चीनी बिजनेसमैन का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। 

बता दें कि यह बिजनेसमैन एक कपड़े धोने के साबुन बनाने वाली कंपनी का मालिक है। इस कंपनी के अध्यक्ष ने एक बैठक के दौरान बताया कि उनके कपड़े धोने के साबुन में किसी तरह का हानिकारक केमिकल नहीं है। इस साबुन में सिर्फ अल्कली, एनिमल फैट और दूध मिलाया गया है। कंपनी के मालिक का दावा है कि उनका साबुन पूरी तरीके से नेचुरल है। वैसे हैरान करने वाली बात यह नहीं है उन्होंने इसके बाद जो किया उसको देखकर लोग सोशल मीडिया पर काफी हैरान हो रहे हैं। 

दरअसल कंपनी के अध्यक्ष ने अपने कंपनी द्वारा बनाए हुए साबुन को पूरी तरह से नेचुरल साबित करने के लिए उसे साबुन को खाकर दिखाए। एक बिस्कुट की तरह वह उसे साबुन को खाते हुए वीडियो में दिखाई दिए हैं। इस संबंध में अध्यक्ष का कहना है कि यह साबुन बिल्कुल नेचुरल है और अगर यह किसी के पेट में चला भी जाए तो बॉडी फैट और तेल में तब्दील हो जाएगा। हालांकि कंपनी के अध्यक्ष को अंदाजा नहीं होगा कि इस तरह से उनका साबुन खाना सोशल मीडिया पर वायरल हो जाएगा। भले ही उन्होंने साबुन को नेचुरल दिखाने के लिए यह कदम उठाए हो मगर अब हर तरफ उनकी चर्चा हो रही है। सोशल मीडिया पर यूजर से तरह-तरह के फनी कमेंट्स भी कर रहे हैं। 

कंपनी के मालिक का कहना है कि उनकी कंपनी द्वारा निर्मित साबुन गाय और भेड़ की चर्बी से बना हुआ है। उनके साबुन में किसी तरह का आर्टिफिशियल तेल या व्हाइटनिंग एजेंट या कोई केमिकल नहीं होता है। कंपनी के मालिक के अलावा कंपनी के अधिकारी की वेबसाइट पर भी इस बात की पुष्टि की गई है। खान की वीडियो में वह यह कहते हुए भी दिख रहे हैं कि यह साबुन है यह खाने योग्य नहीं है ऐसे में से खाने की गलती आम जनता ना करें।

All the updates here:

अन्य न्यूज़