क्या आपने भी किया है मेट्रो में सफर करते वक्त इन 10 Awkward Situations का सामना?

Metro
ANI
रेनू तिवारी । Mar 31 2023 5:51PM

मेट्रो सिटीज में मेट्रो नौकरी करने वालों की जिंदगी का अहम हिस्सा हो गयी हैं। बिजनेस मैन को दिल्ली की सड़को पर निकलने के लिए कार का इस्तेमाल करते हैं लेकिन नौकरी वालों को टाइम से पहुंचना होता हैं इस लिए उनके लिए मेट्रो से अच्छा कुछ नहीं होता। कम समय में ज्यादा दूरी तय करती हैं।

मेट्रो सिटीज में मेट्रो नौकरी करने वालों की जिंदगी का अहम हिस्सा हो गयी हैं। बिजनेस मैन को दिल्ली की सड़को पर निकलने के लिए कार का इस्तेमाल करते हैं लेकिन नौकरी वालों को टाइम से पहुंचना होता हैं इस लिए उनके लिए मेट्रो से अच्छा कुछ नहीं होता। कम समय में ज्यादा दूरी तय करती हैं। मेट्रो दिल्ली वालों के लिए घर जैसे ही हो गयी हैं। जहां कुछ चीजें अच्छी हैं तो कुछ चीजें काफी परेशान करती हैं। आज हम आपको उन्हीं चीजों के बारे में कुछ हिंट दे रहे हैं। मेट्रों में सफर करने वालों ने इनमें से जरुर कुछ न कुछ चीजे फेस की होंगी। 

इसे भी पढ़ें: International Transgender Day पर Sushmita sen और Gauri Sawant ने शेयर किया खास वीडियो, कहा-अब ताली बजेगी

·कम उम्र वाले कपल करते हैं रोमांटिक हरकतें, बड़ी उम्र वाले हो जाते हैं परेशान।

·‘बेटा थोड़ा साइड होना’ ये लफ्ज आपने कई लोगों से सुने होंगे जब वह सीट पर बैठते के लिए लोगों को खिसकाते हैं।

 

· बिना इयरफोन के गाना सुनने वाले यात्री भी काफी Awkward करते हैं।

· मेट्रो का गेट हर तीन मिनट में खुलता है लेकिन तब भी मेट्रो में लोग उल्टी कर देते

हैं।

· इश्क में डूबे कपल जब अपने पार्टनर को ओवर प्रोटेक्ट करने के लिए महिलाओं के

डिब्बे के पास खड़े होते हैं।

· जब महिलाओं और सीनियर सिटीजन की सीट पर यात्री जबरदस्ती बैठे रहते हैं।

· बगल में बैठे यात्री का सीट पर सोते हुए हम पर बार बार गिरना।

· लोगों का तेज-तेज एक दूसरे से बात करना।

· बगल में बैठा व्यक्ति अगर ज्यादा बातूनी हो तब भी समझ नहीं आता क्या किया

जाए, कैसे दिया जाए इतने सवालों का जवाब।

· मेट्रो में एंट्री करते वक्त धक्का-मुक्की।

· सामने की सीट पर बैठे यात्री का बार बार घूरना।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़