Pride Month 2023 । LGBTQ+ समुदाय के झंडे में हुआ बड़ा बदलाव, जानें नए Pride Flag में क्या है खास

Pride Month 2023
Prabhasakshi
एकता । Jun 19 2023 5:46PM

प्राइड मंथ की शुरुआत होते ही सोशल मीडिया पर हर तरफ LGBTQ+ समुदाय का कलरफुल झंडा लहराने लगता है। LGBTQ+ समुदाय के कलरफुल झंडे में इस साल थोड़ा बदलाव किया गया है। इसमें इंटरसेक्स लोगों को भी शामिल किया गया है।

हैप्पी प्राइड मंथ....!!! दुनियाभर में प्राइड मंथ का जश्न मनाया जा रहा है, जो LGBTQ+ समुदाय के लोगों को समर्पित है। LGBTQ+ समुदाय ने दुनिया में समानता और समान अधिकारों पाने के लिए दशकों तक कड़ा संघर्ष किया है। अब आज के समय में दुनियाभर में LGBTQ+ समुदाय की अपनी एक अलग पहचान और रुतबा है। हालाँकि, अभी भी कुछ देशों में LGBTQ+ समुदाय के लोग अपने अधिकारों के लिए लड़ रहे हैं। इन्हीं लोगों को हौसला बढ़ाने और अपने समृद्ध इतिहास, उपलब्धियों और समानता के लिए किए गए आंदोलन का सम्मान करने के लिए LGBTQ+ समुदाय जून के महीने में प्राइड मंथ मनाता है। प्राइड मंथ 1 जून से शुरू होकर 30 जून तक चलता है। इस दौरान दुनियाभर में मौजूद LGBTQ+ समुदाय के लोग अपनी संस्कृति का जश्न मनाते हैं।

LGBTQ+ समुदाय का नया झंडा

प्राइड मंथ की शुरुआत होते ही सोशल मीडिया पर हर तरफ LGBTQ+ समुदाय का कलरफुल झंडा लहराने लगता है। LGBTQ+ समुदाय के कलरफुल झंडे में इस साल थोड़ा बदलाव किया गया है। इसमें इंटरसेक्स लोगों को भी शामिल किया गया है। इसलिए LGBTQ+ समुदाय के नए झंडे को 'इंटरसेक्स-इनक्लूसिव प्रोग्रेस प्राइड फ्लैग' (LGBTQIA+) कहा जा रहा है। बता दें, पैदाइश के व़क्त जिस व्यक्ति के निजी अंगों से ये साफ़ नहीं होता कि वो पुरुष हैं या औरत, उन्हें 'इंटर-सेक्स' कहते हैं।

इसे भी पढ़ें: Deep Sleep Wales । स्नोडोनिया की पहाड़ियों में बसा दुनिया का सबसे गहरा होटल, इंटरनेट पर छाई तस्वीरें

LGBTQ+ समुदाय के झंडे के रंगों का मतलब

LGBTQ+ समुदाय का प्राइड फ्लैग उनके गर्व से जुड़ा हुआ है, जिसमें पहले 6 रंग थे, जो अब बढ़कर 12 हो गए हैं। आपको बता दें, झंडे में मौजूद हर रंग का अपना एक अलग मतलब है। ये रंग LGBTQIA+ समुदाय के एक महत्वपूर्ण मूल्य का प्रतिनिधित्व करते हैं। चलिए आपको बताते हैं कौन सा रंग किस चीज का प्रतिनिधित्व करता है।

प्राइड फ्लैग में मौजूद लाल रंग जीवन, नारंगी रंग हीलिंग, पीला रंग सूरज की रोशनी, हरा रंग समृद्धि और विकास, नीला रंग शांति और बैंगनी आत्मा का प्रतिनिधित्व करता है। वहीं नए झंडे में मौजूद काला और भूरा रंग अलग-अलग रंग के लोगों का प्रतिनिधित्व करते हैं। इसके अलावा पिंक, बेबी ब्लू और व्हाइट रंग ट्रांस लोगों का प्रतिनिधित्व करते हैं।

All the updates here:

अन्य न्यूज़