लीथियम आयन बैटरी बनाने के लिए 3 वैज्ञानिकों को मिला रसायनशास्त्र का नोबेल पुरस्कार

lithium-ion-batteries-take-chemistry-nobel
[email protected] । Oct 9 2019 4:25PM

निर्णायक मंडल ने कहा कि इन हल्की, पुन: रिचार्ज हो सकने वाली और शक्तिशाली बैटरियों का इस्तेमाल अब मोबाइल फोन से लेकर लैपटॉप और इलेक्ट्रॉनिक वाहनों आदि सभी में होता है।

स्टाकहोम। अमेरिकी वैज्ञानिक जॉन गुडइनफ, ब्रिटेन के वैज्ञानिक स्टेनली व्हिटिंघम तथा जापान की अकीरा योशिनो को लीथियम आयन बैटरी बनाने के लिए बुधवार को रसायनशास्त्र का नोबेल पुरस्कार देने का ऐलान किया गया। रॉयल स्वीडिश एकेडमी ऑफ साइंसेस ने विजेताओं की घोषणा की।

इसे भी पढ़ें: J&K में BDC चुनाव का बहिष्कार करेगी कांग्रेस, बोली- प्रशासन के उदासीन रवैये का करेगी विरोध

निर्णायक मंडल ने कहा कि इन हल्की, पुन: रिचार्ज हो सकने वाली और शक्तिशाली बैटरियों का इस्तेमाल अब मोबाइल फोन से लेकर लैपटॉप और इलेक्ट्रॉनिक वाहनों आदि सभी में होता है। इनमें सौर और पवन ऊर्जा की अच्छी खासी मात्रा संग्रहीत की जा सकती है जिससे पेट्रोल-डीजल जैसे जीवश्म ईंधन से मुक्त समाज की ओर बढ़ना संभव होगा।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़