National Vaccination Day: हर साल 16 मार्च को मनाया जाता है नेशनल वैक्सीनेशन डे, जानिए इतिहास और महत्व

National Vaccination Day
Creative Commons licenses/Flickr

हर साल 16 मार्च को नेशनल वैक्सीनेशन डे मनाया जाता है। यह दिन इसलिए मनाया जाता है कि लोगों को वैक्सीनेशन के महत्व के बारे में जागरुक किया जा सके। इस दिन का मुख्य उद्देश्य गंभीर बीमारियों से बचाव करने और लड़ने के लिए वैक्सीनेशन करना है।

हर साल 16 मार्च को नेशनल वैक्सीनेशन डे मनाया जाता है। यह दिन इसलिए मनाया जाता है कि लोगों को वैक्सीनेशन के महत्व के बारे में जागरुक किया जा सके। इस दिन को मनाए जाने का मुख्य उद्देश्य गंभीर बीमारियों से बचाव करने और लड़ने के लिए वैक्सीनेशन करना है। वैक्सीनेशन कराने से ही खतरनाक रोगों से बचा जा सकता है। तो आइए जानते हैं राष्ट्रीय टीकाकरण दिवस का इतिहास, महत्व और थीम के बारे में...

इतिहास

बता दें कि पहली बार भारत में 16 मार्च 1995 को नेशनल वैक्सीनेशन दिवस मनाया गया था। तब से लेकर अभी तक हर साल 16 मार्च को नेशनल वैक्सीनेशन डे मनाया जाता है। ये वही दौर था जब भारत में पहली बार बच्चों को पोलियो वैक्सीन की पहली खुराक दी गई थी।

महत्व

मनुष्य के जीवन में वैक्सीन का खास महत्व होता है। गंभीर बीमारिय़ों से लड़ने के लिए लोगों को वैक्सीनेशन के प्रति जागरुक किया जाता है। इससे खतरनाक बीमारियां जैसे चेचक, पोलियो, टिटनेस और खसरा आदि बीमारियों से बचाव किया जा सकता है।

थीम

राष्ट्रीय टीकाकरण दिवस 2025 थीम​​ जागरूकता बढ़ाकर और टीका लगवाने में हिचकिचाहट से निपटकर, राष्ट्रीय टीकाकरण दिवस का उद्देश्य पूरे देश में टीकाकरण प्रयासों में भागीदारी बढ़ाना है।

All the updates here:

अन्य न्यूज़