Lifetime Panipuri offer| नागपुर में पानीपुरी वेंडर ने दिया शानदार ऑफर, 99 हजार रुपये देकर जिंदगी भर खाओ

panipuri
प्रतिरूप फोटो
ANI Image
रितिका कमठान । Feb 15 2025 5:34PM

इस दुकानदार में पानीपूरी खाने के शौकीनों के लिए अनोखा ऑफर दिया है। नागपुर में एक दुकानदार विजय मेवालाल गुप्ता ने ग्राहकों को लाइफटाइम के लिए फ्री पानीपुरी खाने का ऑफर किया है। लाइफटाइम फ्री पानीपुरी खाने के लिए ग्राहकों को एक बार में ही 99,000 रुपये का भुगतान करना होगा।

गोलपप्पे, पानीपुरी, पानी के बताशे ये सभी एक ही डिश के अलग अलग नाम हैं, जो देश के अलग अलग इलाकों में मिलती है। इसी बीच महाराष्ट्र के नागपुर में एक पानी पुरी का ठेला लगाने वाले व्यक्ति ने लाइफटाइम ऑफर दिया है जो पानीपुरी के चाहने वालों के लिए काफी अच्छा है।

इस दुकानदार में पानीपूरी खाने के शौकीनों के लिए अनोखा ऑफर दिया है। नागपुर में एक दुकानदार विजय मेवालाल गुप्ता ने ग्राहकों को लाइफटाइम के लिए फ्री पानीपुरी खाने का ऑफर किया है। लाइफटाइम फ्री पानीपुरी खाने के लिए ग्राहकों को एक बार में ही 99,000 रुपये का भुगतान करना होगा। इसके बाद वो जिंदगी भर फ्री में पानी पुरी खा सकते है। इस राशि को लेने के बाद आधिकारिक तौर पर स्टाम्प पेपर पर आधिकारिक तौर पर साइन किए जाएंगे।

दुकानदार ने इतनी अधिक राशि ना दे सकने वालों के लिए छोटे प्लान भी घोषित किए है। अगर कोई ग्राहक इतने अधिक समय के लिए पानी पुरी का कॉन्ट्रेक्ट नहीं करना चाहता है तो वो वीकली, मंथली या एनुअल ऑफर भी ले सकता है। इसके लिए भी ग्राहकों को वन टाइम राशि का भुगतान किया जाएगा। 

दुकानदार का कहना है कि अगर किसी ग्राहक को पूरे सप्ताह फ्री में पेट भरकर पानीपुरी खानी है तो उसे मात्र 600 रुपये का भुगतान करना होगा। पूरे महीने पानी पुरी खाने वालों को पांच हजार रुपये देने होंगे और फिर वो कितनी भी पानीपुरी खा सकते है। सोशल मीडिया पर दुकानदार का ये ऑफर काफी वायरल हो रहा है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़