'ओले-ओले' गाने पर क्रॉप टॉप पहनकर नाचती नजर आई सपा उम्मीदवार, भड़के लोगों ने कह दी आपत्तिजनक बातें

Chandrawati Verma
एकता । Feb 4 2022 3:08PM

इंटरनेट पर वायरल हो रहे इस वीडियो में चंद्रवती वर्मा अपनी सहेलियों के साथ बॉलीवुड के गाने 'ओले-ओले' पर क्रॉप टॉप पहनकर नाचती नजर आ रही हैं। महिला नेता को इस कदर नाचते देखकर लोग भड़क गए और उनकी इस वीडियो को लगातार शेयर करके उनपर आपत्तिजनक टिप्पणी भी कर रहे हैं।

विधानसभा चुनाव के मद्देनजर उत्तर प्रदेश में पहले से ही सियासी हलचल गरमाई हुई है। इन सबके बीच चुनावी मैदान में कई ऐसे चेहरे हैं जो अपने रंगीन मिजाज की वजह से खूब सुर्खियां बटौर रहे हैं। बीते दिनों कांग्रेस की टिकट पर मेरठ के हस्तिनापुर सीट से चुनाव लड़ रहीं अभिनेत्री अर्चना गौतम का बिकिनी लुक इंटरनेट पर वायरल हो रहा था और अब राठ विधानसभा क्षेत्र से सपा उम्मीदवार चंद्रवती वर्मा का एक डांस वीडियो इंटरनेट पर ट्रेंड कर रहा है। इस वीडियो को जहाँ एक तरफ लोग पसंद कर रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ लोग अखिलेश यादव और उनकी पार्टी पर जमकर निशाना भी साध रहे हैं।

इसे भी पढ़ें: समोसे बेचने का नायाब तरीका, गर्म स्टोव और कढ़ाई हाथ में लेकर घूमते इस शख्स की वीडियो देख आप भी होंगे हैरान

उत्तर प्रदेश बीजेपी के प्रवक्ता प्रशांत पटेल उमराव ने राठ विधानसभा क्षेत्र से सपा उम्मीदवार चंद्रवती वर्मा का यह डांस वीडियो अपने ट्विटर पर शेयर किया। उन्होंने वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, "हमीरपुर की राठ विधानसभा से सपा उम्मीदवार चंद्रवती वर्मा। अखिलेश नें इनको टिकट देने के लिए विधायक गयादीन अनुरागी का टिकट काट दिया है।" आपको बता दें कि समाजवादी पार्टी ने राठ विधानसभा सीट पर पहले पूर्व विधायक गयादीन अनुरागी को टिकट दिया था लेकिन 24 घंटे से पहले ही उनका टिकट काटकर पार्टी ने चंद्रवती वर्मा को इस सीट पर अपना उम्मीदवार घोषित कर दिया था।

इसे भी पढ़ें: मिलिए जुगाड़ू बाबा से, इनके पास है अपना खुद का in-built मास्क, वीडियो देखकर हँसी नहीं रोक पाएंगे

इंटरनेट पर वायरल हो रहे इस वीडियो में चंद्रवती वर्मा अपनी सहेलियों के साथ बॉलीवुड के गाने 'ओले-ओले' पर क्रॉप टॉप पहनकर नाचती नजर आ रही हैं। महिला नेता को इस कदर नाचते देखकर लोग भड़क गए और उनकी इस वीडियो को लगातार शेयर करके उनपर आपत्तिजनक टिप्पणी भी कर रहे हैं। कई लोगों ने तो चंद्रवती वर्मा को नाचने वाली तक बता दिया। पहली बार चुनावी मैदान में उतरने वाली चंद्रवती वर्मा ने गोहांड इंटर कॉलेज से इंटर की पढ़ाई की है और हैदराबाद के एक जिम में ट्रेनर भी रह चुकी हैं। शादी के बाद वह पति के साथ उत्तरप्रदेश में आकर बस गई थी।

All the updates here:

अन्य न्यूज़