Unlock-5 का 113वां दिन: कोरोना के सक्रिय मामलों में गिरावट, अब तक 9,99,065 लोगों का हुआ टीकाकरण

vaccination

मंत्रालय ने कहा कि अब तक, कुल 9,99,065 लोगों को कोविड-19 के टीके लगाए गए हैं। अब तक कुल 18,159 सत्र आयोजित किए गए हैं। बीमारी से ठीक होने वाले लोगों की संख्या बढ़ने और संक्रमण के नए मामलों में गिरावट आने से उपचाराधीन मरीजों की संख्या में कमी आई है।

नयी दिल्ली। देश में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 1,92,308 रह गई है, जो संक्रमण के कुल मामलों का 1.81 प्रतिशत है। देश के कुल उपचाराधीन मामलों में से 73 प्रतिशत मामले केरल, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, कर्नाटक और पश्चिम बंगाल में हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बुधवार को यह जानकारी दी। मंत्रालय ने कहा कि अब तक, कुल 9,99,065 लोगों को कोविड-19 के टीके लगाए गए हैं। अब तक कुल 18,159 सत्र आयोजित किए गए हैं। बीमारी से ठीक होने वाले लोगों की संख्या बढ़ने और संक्रमण के नए मामलों में गिरावट आने से उपचाराधीन मरीजों की संख्या में कमी आई है। एक दिन में कुल उपचाराधीन मामलों में 4,893 मामलों की गिरावट दर्ज की गई है।

मंत्रालय ने कहा, उपचाराधीन मामलों में लगातार गिरावट के राष्ट्रीय परिदृश्य में 17 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में प्रति दस लाख जनसंख्या पर ये मामले राष्ट्रीय औसत से भी कम है। भारत में प्रति दस लाख जनसंख्या पर 7,689 मामले हैं। देश के कुल इलाजरत मामलों में से 73 प्रतिशत मामले केरल, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, कर्नाटक और पश्चिम बंगाल में हैं। मंत्रालय ने कहा कि 24 घंटे के अंतराल में कुल 19,965 लोग ठीक हुए हैं। देश में संक्रमण से ठीक हो चुके लोगों की कुल संख्या बढ़कर 1,02,65,706 हो गई है। ठीक होने वाले मरीजों में से 87.06 फीसदी 10 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के हैं। केरल में एक दिन में सबसे अधिक 7,364 मरीज ठीक हुए। महाराष्ट्र में 4,589 मरीज ठीक हुए। संक्रमण के नए मामलों में से 83 फीसदी मामले आठ राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में आए हैं। केरल में पिछले 24 घंटों में सबसे अधिक 6,815 नए मामले सामने आए। महाराष्ट्र में 3,015 नए मामले आए जबकि छत्तीसगढ़ में 594 नए मामले सामने आए हैं। 24 घंटे के अंतराल में देश में हुईं 151 मौतों में से 83.44 प्रतिशत मौतें आठ राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में हुई हैं। महाराष्ट्र में 59 मौतें हुईं। केरल में 18 और छत्तीसगढ़ में 10 लोगों की मौत हुई है।

इसे भी पढ़ें: Covid-19: उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 1,92,308 हुई; कुल मामलों का सिर्फ 1.81 प्रतिशत

टीकाकरण: अगले चरण में 50 साल से ऊपर के जनप्रतिनिधियों को लग सकता है टीका

कोरोना वायरस के खिलाफ चल रहे टीकाकरण अभियान के दूसरे चरण में 50 साल से ऊपर के निर्वाचित जनप्रतिनिधियों को टीका लगाए जाने की संभावना है। टीकाकरण अभियान के पहले चरण में तीन करोड़ से अधिक स्वास्थ्यकर्मियों और अग्रिम मोर्चों पर तैनात कर्मियों को टीका लग रहा है। टीकाकरण के दूसरे चरण में 50 साल से ऊपर के जन प्रतिनिधियों को टीका लगाया जा सकता है। इस आयु वर्ग में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, उनके मंत्रिमंडल के ज्यादातर सदस्य, अधिकतर राज्यों के मुख्यमंत्री और विभिन्न दलों के प्रमुख नेता आते हैं। एक सरकारी सूत्र ने कहा कि शीर्ष नेताओं के टीकाकरण को लेकर कोई समयसीमा तय नहीं है। प्रधानमंत्री मोदी ने टीकाकरण अभियान की शुरुआत से पहले मुख्यमंत्रियों के साथ बातचीत के दौरान कहा था कि नेता अभी प्रतीक्षा करें क्योंकि पहले चरण में स्वास्थ्यकर्मियों और अग्रिम मोर्चे पर तैनात कर्मियों को टीका लगना है। सरकार ने टीकाकरण अभियान को लेकर कोई समयसीमा नहीं दी है, हालांकि मोदी ने 11 जनवरी को कहा था कि अगले कुछ महीनों के भीतर 50 साल से अधिक उम्र के 30 करोड़ लोगों को टीका लग जाएगा। देश में कोरोना के खिलाफ टीकाकरण अभियान की शुरुआत गत 16 जनवरी को हुई थी।

इसे भी पढ़ें: अच्छा चल रहा है टीकाकरण अभियान, अमित शाह बोले- दुनिया भारत के वी-आकार के सुधार से हैरान है

ओडिशा में कोरोना वायरस संक्रमण के 143 नये मामले

ओडिशा में बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 143 नये मामले सामने आये जिसके बाद प्रदेश में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 3,33,866 पर पहुंच गयी। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने इसकी कजानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि प्रदेश में संक्रमण से एक और व्यक्ति की मौत हो गयी जिसके बाद मरने वालों की संख्या 1,903 हो गयी है। उन्होंने बताया कि प्रदेश के 30 में से 23 जिलों में नये मामलेसामने आये हैं। इनमें से 84 मामले विभिन्न पृथक-वास केंद्रों से आये हैं जबकि शेष मामलों का पता संपर्कों का पता लगाने के दौरान चला है। अधिकारी ने बताया कि कटक जिले में संक्रमण से एक व्यक्ति की मौत की सूचना है। अधिकारी ने बताया कि 53 अन्य कोरोना संक्रमितों की मौत अन्य बीमारियों के कारण हुयी है। उन्होंने बताया कि ओड़िशा में फिलहाल 1589 मरीज उपचाराधीन हैं जबकि प्रदेश में अब तक 3,30,321 मरीज संक्रमण मुक्त हुये हैं। प्रदेश में अब तक 74.77 लाख नमूनों की जांच की गयी है और संक्रमण दर 4.46 फीसदी है। स्वास्थ्य विभाग के निदेशक बिजय कुमार पाणिग्रही ने बताया कि बुधवार तक पिछले चार दिनों में प्रदेश में अब तक 68743 लोगों को टीका लगाया जा चुका है।

इसे भी पढ़ें: सत्येन्द्र जैन ने कहा- कोविड-19 टीकाकरण को लेकर दिल्ली सरकार ने किया है नया प्रावधान

आंध्र प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण से दूसरे दिन भी कोई मौत नहीं

आंध्र प्रदेश में बृहस्पतिवार को लगातार दूसरे दिन कोरोना वायरस संक्रमण से कोई मौत नहीं हुयी। पिछले 24 घंटे में प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के 139 नये मामले सामने आये हैं जबकि 254 लोग संक्रमण मुक्त हुये हैं। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बुलेटिन में इसकी जानकारी दी गयी है। प्रदेश में अब तककुल 1.27 करोड़ नमूनों की जांच की गयी है जिनमें से कुल 8,86,557 लोग संक्रमित पाये गये हैं। बुलेटिन में कहा गया है कि प्रदेश में अब भी 1522 मरीजों का उपचार चल रहा है और कुल 8,77,893 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। बुलेटिन के अनुसार प्रदेश में 7,142 लोगों की मौत हो चुकी है।

इसे भी पढ़ें: 22 करोड़ की आबादी वाले पाकिस्तान को 5 करोड़ ही टीके देगा चीन, अपना विमान लाकर खुद ही ले जाना होगा वैक्सीन

भारत ने बांग्लादेश, नेपाल को कोविड-19 के टीके की खेप भेजी

भारत ने सहायता अनुदान एवं पड़ोस प्रथम नीति के तहतबृहस्पतिवार को कोविड-19 के टीके की खेप बांग्लादेश और नेपाल को भेजी। इससे एक दिन पहले भूटान और मालदीव को कोविड टीके की खेप भेजी गई थी। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने टीके की खेप पहुंचने का चित्र ट्विटर पर साझा किया। जयशंकर ने ट्वीट किया, ‘‘ टीका मैत्री बांग्लादेश के साथ भारत के संबंधों की उच्च प्राथमिकता की पुष्टि करते हैं। ’’ उन्होंने कहा कि नेपाल को भारतीय टीका प्राप्त हुआ, पड़ोस प्रथम और लोक प्रथम को वरियता। कोविशिल्ड टीके की 20 लाख खुराक बांग्लादेश और 10 लाख खुराक नेपाल को भेजी गई है। बांग्लादेश में भारतीय उच्चायोग ने ट्वीट किया कि भारत के लोगों और सरकार की तरफ से बांग्लादेश के लोगों और सरकार को ‘मेड इन इंडिया’ कोविड-19 के टीके की 20 लाख खुराक सौंपी गई। भारतीय उच्चायुक्त वी दुरईस्वामी ने बांग्लादेश के विदेश मंत्री डा. ए के अब्दुल मोमिन और स्वास्थ्य मंत्री जाहिद मलिक को सौंपी। वहीं, नेपाल में भारत के राजदूत विनय मोहन क्वात्रा ने ट्वीट किया, ‘‘ भारत की पड़ोस प्रथम नीति के अनुरूप आज प्रधानमंत्री के पी शर्मा ओलीको भारतीय टीके की 10 लाख खुराक सौंपकर सम्मानित महसूस कर रहा हूं। हम मिलकर इस स्थित उबर जायेंगे। ’’ इससे पहले बुधवार को भारत ने सीरम इंस्टीट्यूट आफ इंडिया द्वारा उत्पादित कोविशील्ड टीके की 1,50,000 खुराक भूटान को जबकि 1,00,000 खुराक मालदीव को भेजी थी। जयशंकर ने कहा था, ‘‘टीका मैत्री प्रारंभ। भूटान पहुंची इसकी खेप। पड़ोस प्रथम नीति का एक और उदाहरण। ’’ 

इसे भी पढ़ें: वाराणसी में कोरोना टीकाकरण के लाभार्थियों से शुक्रवार को संवाद करेंगे PM मोदी

पुडुचेरी में कोविड-19 के 35 नए मामले, कुल मामले 38, 772 हुए

केंद्रशासित प्रदेश पुडुचेरी में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण के 35 नए मामले सामने आए, जिससे संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 38,772 हो गए। स्वास्थ्य विभाग के एक शीर्ष अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। स्वास्थ्य और परिवार कल्याण निदेशक एस मोहन कुमार ने एक विज्ञप्ति में कहा कि चार क्षेत्रों-पुडुचेरी, कराईकल, माहे और यनम में बीमारी से कोई नई मौत नहीं हुई। उन्होंने बताया कि केंद्र शासित प्रदेश में मृतकों की संख्या 643 है। उन्होंने बताया कि 3,710 नमूनों की जांच के बाद 35 नए मामले सामने आए, जिससे कुल मामले बढ़कर 38,772 हो गए। स्वास्थ्य विभाग के निदेशक ने कहा कि पिछले 24 घंटों के दौरान अस्पतालों से 32 मरीजों को छुट्टी दी गई। केंद्र शासित प्रदेश में कोविड-19से मृत्यु दर 1.66 प्रतिशत और मरीजों के ठीक होने की दर 97.57 प्रतिशत है। मोहन कुमार ने कहा कि अब तक 5.46 लाख नमूनों की जांच हुई है। उन्होंने बताया कि केंद्र शासित प्रदेश में उपचाराधीन मरीजों की संख्या 299 है, जबकि 37,830 मरीज ठीक हो चुके हैं।

इसे भी पढ़ें: सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया में आग लगने से हुई मौतों पर PM मोदी ने जताया दुख

जम्मू कश्मीर में कोरोना वायरस संक्रमण के 117 नये मामले सामने आये

जम्मू कश्मीर में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण एक और मरीज की मौत हो गयी जिसके बाद प्रदेश में इससे मरने वालों की संख्या बढ़ कर 1,924 हो गयी है। अधिकारियों ने इसकी जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि संघ शासित क्षेत्र में बृहस्पतिवार को संक्रमण के 117 नये मामले सामने आये जिसके बाद संक्रमितों की कुल संख्या 1,23,764 हो गयी है। उन्होंने बताया कि नये मामलों में से 42 जम्मू क्षेत्र में जबकि 75 कश्मीर क्षेत्र में मिले हैं। अधिकारियों ने बताया कि प्रदेश में फिलहाल 1111 मरीजों का उपचार चल रहा है जबकि1,20,729 संक्रमित अब तक यहां संक्रमण मुक्त हुये हैं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़