रेचल को तेजस्वी यादव में क्या भाया? कि बन गई उनकी दुल्हन,खुद सुनाया किस्सा

Tejashwi Yadav marriage

राजश्री कहती हैं कि, बिहार की जनता जस्वी यादव को एक दिन जरूर सीएम बनाएगी। आपको बताते चलें कि शादी के बाद तेजस्वी के मामा साधु यादव बहुत नाराज दिखे थे।

बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता और लालू यादव के छोटे बेटे तेजस्वी यादव और रेचल की शादी को भले ही 20 दिन हो चुके हों। लेकिन इनकी शादी की चर्चा अभी भी जारी है, लालू यादव राबड़ी देवी के घर में शादी के बाद पहली बार पूरा परिवार एक साथ जूटा। शादी के बाद नवविवाहित जोड़ा और पूरा परिवार मिलकर शादी की खुशियों को सेलिब्रेट कर रहा है। बता दें कि, विपक्ष  के भी तमाम नेताओं ने तेजस्वी और लालू यादव को बधाई दी है। तेजस्वी यादव की शादी रेचल से हुई है, वह एक ईसाई परिवार से ताल्लुक रखती हैं।

 शादी के बाद रेचल उर्फ राजश्री आप पूरी तरह से भारतीय नारी के रूप में नजर आती हैं। लाल साड़ी, माथे पर सिंदूर, और चूड़ियां पहने राजश्री अपने पति के बारे में कहती है कि, वह बिहार के चिंता करने वाले एक नेता हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, राजश्री ने ग्रेजुएशन करने के बाद ब्रिटेन के बार्कले बैंक में भी काम किया था। रेचल मूल रूप से हरियाणा के रेवाड़ी की रहने वाली हैं, वो और तेजस्वी यादव डीपीएस आरके पुरम में साथ में पढ़ाई करते थे। स्कूल खत्म होने के बाद भी दोनों की दोस्ती बनी रही। राजश्री अपने पति के बारे में बताते हुए कहते हैं कि, तेजस्वी यादव दिमाग से काफी तेज और सुलझे हुए व्यक्तित्व के हैं। राजश्री कहती है कि, उन्हें लगता नहीं था कि तेजस्वी इतनी कम उम्र में इतने बड़े नेता बन जाएंगे। लेकिन तेजस्वी को बिहार और बिहार के लोगों की चिंता हमेशा रहती है।

 राजश्री कहती हैं कि, बिहार की जनता तेजस्वी यादव को एक दिन जरूर सीएम बनाएगी। आपको बताते चलें कि शादी के बाद तेजस्वी के मामा साधु यादव बहुत नाराज दिखे थे, लेकिन तेजस्वी के बड़े भाई तेजप्रताप उनके साथ खड़े दिखे और मामा को जमकर सुनाई। तेजस्वी यादव ने भी उनके बयान को कोई तवज्जो नहीं दी थी और सिर्फ इतना कहा कि बड़े लोगों के मामले में वे कुछ नहीं बोलना चाहते।

All the updates here:

अन्य न्यूज़