दुनिया की सबसे उम्रदराज मकड़ी की 43 साल की उम्र में मौत

World''s oldest spider dies aged 43 in Western Australia
[email protected] । Apr 30 2018 12:52PM

दुनिया में सबसे लंबे समय तक जीवित रहने वाली ज्ञात मकड़ी की 43 साल की उम्र में मौत हो गई। ऑस्ट्रेलिया में जनसंख्या अध्ययन के दौरान लंबे समय से इस मकड़ी पर नजर रखी जा रही थी।

सिडनी। दुनिया में सबसे लंबे समय तक जीवित रहने वाली ज्ञात मकड़ी की 43 साल की उम्र में मौत हो गई। ऑस्ट्रेलिया में जनसंख्या अध्ययन के दौरान लंबे समय से इस मकड़ी पर नजर रखी जा रही थी। अनुसंधानकर्ताओं ने यह जानकारी दी। ‘ पैसिफिक कंजर्वेशन बायोलॉजी’ में प्रकाशित एक अध्ययन के अनुसार ‘ट्रैपडुर मकड़ी’ ने मेक्सिको के तरानतुला मकड़ी के 28 साल तक जीने के रिकॉर्ड को तोड़ दिया था।

अनुसंधानकर्ताओं ने बताया कि मकड़ी की मौत बूढ़े होने की वजह से नहीं हुई बल्कि उसे ‘ वास्प प्रजाति ’ के एक कीड़े ने अपना शिकार बना लिये जाने के कारण हुई है। अनुसंधानकर्ताओं ने इस मकड़ी का नाम गणना की दृष्टि से ‘ नंबर 16’ रखा हुआ था। इस मकड़ी की वजह से वैज्ञानिकों को समूचे ऑस्ट्रेलिया में पाई जाने वाली मकड़ियों के व्यवहार को समझने में मदद मिली।

पारंपरिक तौर पर ट्रैपडुर मकड़ियों का जीवनकाल पांच से 20 वर्ष तक का होता है। ये मकड़ियां मनुष्य के लिए खतरा तो नहीं हैं लेकिन इनके काटने से दर्द होता है और संबंधित अंग में सूजन हो जाती है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़