Crispy Bhindi Chaat: मेहमानों को खिलाएं कुछ नया, ये कुरकुरी भिंडी चाट जीत लेगी सबका दिल

Crispy Bhindi Chaat
Creative Commons licenses/Wikimedia Commons

भिंडी तो हम सभी के घरों में सब्जी के रूप में खाई जाती हैं। लेकिन आज हम आपको कुरकुरी भिंडी चाट रेसिपी के बारे में बताने जा रहे हैं। इस यूनिक भिंडी चाट को खाने के बाद हर कोई आपकी तारीफ करेगा।

तीखा और चटपटा चाट खाना तो लगभग हर किसी को पसंद होता है। वहीं बारिश के मौसम में इसका मजा दोगुना हो जाता है। आमतौर पर हर मौसम में चाट लोगों को पसंद होती है। वहीं अधिकतर घरों में फ्रूट्स, आलू और स्प्राउट्स आदि चाट देखने को ज्यादा मिलती है। लेकिन हर बार एक जैसा स्वाद पाकर हम अक्सर बोर हो जाते हैं। जिसके बाद हम नई डिशेज की तलाश करने लगते हैं। जिसको खाने का मजा भी आए और मुंह का स्वाद भी बदल जाए।

ऐसे में अगर आपके घर में भी लोग चाट खाने के शौकीन हैं और आप अब तक कई तरीके की चाट का स्वाद चख चुकी हैं। तो आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको एक बेहतरीन चाट रेसिपी के बारे में बताने जा रहे हैं। इस चाट को आप वीकेंड पर या फिर मेहमानों के आने पर फटाफट से बनाकर तैयार कर सकती हैं। भिंडी तो हम सभी के घरों में सब्जी के रूप में खाई जाती हैं। लेकिन आज हम आपको कुरकुरी भिंडी चाट रेसिपी के बारे में बताने जा रहे हैं। इस यूनिक भिंडी चाट को खाने के बाद हर कोई आपकी तारीफ करेगा।

इसे भी पढ़ें: Jhadu Ko Kaise Saaf Karen: झाड़ू घर गंदा कर रहा है तो अब नहीं, इन 4 वायरल हैक्स से चमकाएं फ्लोर

सामग्री

भिंडी-250 ग्राम

बेसन- 200 ग्राम

दही- 1 बाउल

हींग- एक चुटकी

पालक- 250 ग्राम

सोया-100 ग्राम

जीरा- 1 चम्मच

लहसुन- 5-8 कली

राई- 1 चम्मच

अनार दाने- गार्निश के लिए

नमक- स्वादानुसार

तेल- फ्राई करने के लिए 

कुरकुरी भिंडी चाट की रेसिपी

सबसे पहले पानी में नमक डालकर पालक को डाल दें।

फिर भिंडी को धोकर सुखा लें और बीच से दो भागों में लंबा काट लें।

एक ओर हरी मिर्च और लहसुन की कलियां कूट लें।

पालक ब्लांच हो जाने के बाद इसको निकालकर बर्फ के पानी में डाल दें।

बर्फ के पानी से पालक निकालने के बाद इसकी प्यूरी बना लें।

अब एक पैन में घी डालकर गर्म करें और उसमें लहसुन व हरी मिर्च का पेस्ट डाल दें।

इसमें बेसन, सोया, पालक की प्यूरी, काली मिर्च और नमक डालकर भूनें।

फिर पैन में राई, जीरा, सूखी लाल मिर्च, हींग और करी पत्ता तड़काकर दही में मिला दें।

बाउल में हींग और बेसन डालें, फिर पानी डालकर पतला घोल बनाकर उसमें कटी भिंडी डालकर मिक्स करें।

एक पैन में तेल डालकर उसको गर्म करके सभी भिंडी को उसमें क्रिस्पी होने तक फ्राई करें।

इसके बाद एक प्लेट में पालक वाली प्यूरी, उसके ऊपर फ्राई भिंडी, दही और अनार दाने डालकर गार्निश करके सर्व करें।

इस तरह से कुरकुरी और टेस्टी भिंडी चाट बनकर तैयार हो जाएगी।

All the updates here:

अन्य न्यूज़