Cleaning Tips: गर्मियों में गंदे कूलर की सफाई के लिए अपनाएं से सिंपल टिप्स, सर्विसिंग के लिए नहीं देने पड़ेंगे पैसे

Cleaning Tips
Creative Commons licenses/Wikimedia Commons

गर्मी से बचने के लिए कूलर और एसी की जरूरत पड़ती है। ऐसे में इन इलेक्ट्रॉनिक्स आइटम्स की सर्विसिंग में अच्छा खासा पैसा देना पड़ता है। ऐसे में हम आपको कुछ ऐसे टिप्स देने जा रहे हैं, जिनकी मदद से आपके कूलर की सफाई भी हो जाएगी और आपका एक रुपया भी खर्च नहीं होगा।

गर्मियों जैसे ही शुरू हुई हैं, वैसे ही दिन पर दिन तापमान धीरे-धीरे बढ़ना शुरू हो गया है। ऐसे में गर्मी से बचने के लिए कूलर और एसी की जरूरत पड़ेगी। ऐसे में कई महीनों से गंदे पड़े इलेक्ट्रॉनिक्स आइटम्स पर धूल-मिट्टी जमा हो जाती है। जिसके कारण इनको इस्तेमाल करने से सर्विसिंग करानी पड़ती है। वरना यह चलते-चलते खराब हो जाते हैं और अच्छे से काम भी नहीं करते हैं। वहीं इन गंदे पड़े कूलर पर बैक्टीरिया और बदबू की समस्या हो जाती है। इसलिए बिना सफाई के इनका इस्तेमाल करना काफी मुश्किल हो जाता है। 

वहीं इन इलेक्ट्रॉनिक्स आइटम्स की सर्विसिंग में अच्छा खासा पैसा देना पड़ता है। ऐसे में हम आपको कुछ ऐसे टिप्स देने जा रहे हैं, जिनकी मदद से आपके कूलर की सफाई भी हो जाएगी और आपका एक रुपया भी खर्च नहीं होगा। वहीं आप इन आसान तरीकों की मदद से अपने एयर कूलर को चमकाने के साथ उसकी परफॉर्मेंस को भी बेहतर बना सकते हैं।

इसे भी पढ़ें: Vrat Recipe: व्रत में चटपटा खाने का है मन तो बनाएं चटपटी और क्रिस्पी फलाहारी पोटैटो बाइट्स, मिनटों में बनकर होगा तैयार

पानी के पाइप से सफाई

कूलर में लगे पैड्स और टंकी को अलग कर लें। फिर पाइप की सहायता से इस पर जमी धूल-मिट्टी को साफ कर लें। अब इसे धूप में सुखाकर कपड़े की मदद से पोंछ लें।

वाटर टैंक की करें सफाई

कूलर के वाटर टैंक में सबसे ज्यादा बैक्टीरिया जमा होते हैं। इसलिए समय-समय पर पानी बदलते रहना चाहिए। ऐसे में कूलर लगाने से पहले बाल्टी में पानी लेकर उसमें बेकिंग सोडा और फिनाइल डालें। इन दोनों चीजों को अच्छे से मिक्स करने के बाद इसको कूलर की टंकी में डाल दें। इससे मौजूद बैक्टीरिया खत्म हो जाएंगे।

कूलर के पैड्स को धोएं

आजकल कूलर में लगने वाले पैड्स को आप लाकर खुद लगा सकते हैं। साथ ही यह जल्दी खराब भी नहीं होते हैं। अगर पानी खारा न हो तो। इसलिए आप आराम से एक-दो साल तक इनका इस्तेमाल कर सकते हैं। कूलर की घास या कूलिंग पैड्स गंदे नहीं है, तो उनपर पानी डालकर जमा धूल-मिट्टी को साफ कर लें।

ऑइलिंग करें

इसके साथ ही अगर आप कूलर के मोटर और पंखे में ऑइलिंग नहीं करेंगे, तो इसमें से आवाज आने लगेगी और वह रुक सकता है। ऐसे में आप इसको चलाने से पहले इस पर जमा धूल-मिट्टी को कपड़े से साफ करें। इसलिए इसमें ऑइलिंग करने के बाद ही कूलर को चलाएं।

All the updates here:

अन्य न्यूज़