Homemade Body Scrub: कम खर्च में पाएं पार्लर जैसा निखार, घर पर बनाएं यह बॉडी स्क्रब, पहली बार में दिखेगा असर

Homemade Body Scrub
Creative Commons licenses

अगर आप भी बॉडी पर होने वाली टैनिंग से परेशान हो गई हैं और मार्केट के महंगे प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करती हैं। तो आपको अब परेशान होने की जरूरत नहीं है। क्योंकि आप घर पर कुछ चीजों के इस्तेमाल से आसानी से बॉडी स्क्रब बनाकर तैयार कर सकती हैं।

ज्यादातर महिलाएं अपनी खूबसूरती को बढ़ाने और अपने लुक को गॉर्जियस बनाने के लिए पार्लर में हजारों रुपए खर्च कर कई तरह के ट्रीटमेंट लेती हैं। तो वहीं कुछ महिलाएं हर मार्केट से महंगे बॉडी स्क्रब खरीदकर उसका इस्तेमाल करती हैं। जिसका उनकी जेब पर असर पड़ता है। ऐसे में अगर आप भी उन महिलाओं में से एक हैं, तो यह आर्टिकल आपके लिए है। आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको एक ऐसे होममेड बॉडी स्क्रब के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसके इस्तेमाल से आप कम खर्च में अपनी सुंदरता में चार चांद लगा सकती हैं।

घर पर बनाएं बॉडी स्क्रब

ब्यूटी एक्सपर्ट के मुताबिक अगर आप भी बॉडी पर होने वाली टैनिंग से परेशान हो गई हैं और मार्केट के महंगे प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करती हैं। तो आपको अब परेशान होने की जरूरत नहीं है। क्योंकि आप घर पर कुछ चीजों के इस्तेमाल से आसानी से बॉडी स्क्रब बनाकर तैयार कर सकती हैं। इसको बनाने के लिए कुछ चीजों की जरूरत होती है, जोकि आपके घर में आसानी से मिल जाएंगी।

इसे भी पढ़ें: Cleaning Tips: किचन में कांच के बर्तनों की सफाई का डर अब खत्म, अपनाएं ये 3 चमत्कारी तरीके

सामग्री

कॉफी पाउडर

नारियल तेल

चीनी

शहद

दही

ऐसे बनाएं बॉडी स्क्रब

घर पर बॉडी स्क्रब बनाने के लिए एक कटोरी में थोड़ा कॉफी पाउडर निकाल लें।

अब इसमें चीनी और एक बड़ा चम्मच शहद मिलाकर अच्छे से मिक्स कर लें।

फिर इस पेस्ट में थोड़ा सा नारियल तेल और बड़ा चम्मच दही मिलाएं और अच्छे से फेंट लें।

आप चाहें तो इस पेस्ट में ग्लिसरीन या फिर गुलाबजल भी मिला सकती हैं, यह खुशबू के लिए अच्छा रहता है।

अच्छे से पेस्ट को मिक्स करने के बाद इसको बॉडी पर अप्लाई करें और हल्के-हल्के हाथों से मसाज करें।

इस स्क्रब से बॉडी मसाज करने से शरीर पर जमा गंदगी और टैनिंग खत्म होती है।

इस बॉडी स्क्रब के इस्तेमाल से आप मार्केट से महंगे खर्च से बच सकती हैं और कम पैसे में अपने शरीर को खूबसूरत बना सकती हैं।

All the updates here:

अन्य न्यूज़