टेनिस के पुराने रैकेट का करें कुछ ऐसा इस्तेमाल

reuse ideas of tennis racket
मिताली जैन । Jul 9 2020 4:31PM

आईने की जरूरत तो हर घर में होती है। अक्सर आईने को यूज करने के लिए अलग−अलग तरह के फ्रेम का इस्तेमाल किया जाता है, लेकिन अगर आप मिरर को एक क्रिएटिव तरीके से घर में यूज करना चाहती हैं तो ऐसे में आप टेनिस रैकेट को बतौर मिरर फ्रेम इस्तेमाल करें।

टेनिस रैकेट अक्सर घरों में पाया जाता है। टेनिस रैकेट से खेलना सिर्फ बड़े ही नहीं, बच्चे भी काफी पसंद करते हैं। लेकिन लगातार खेलने के कारण टेनिस रैकेट के तार टूटने लगते  हैं। कई बार तो बच्चे ही टेनिस के रैकेट को तोड़ देते हैं, जिससे वह खेलने लायक नहीं बचता। लेकिन इसका अर्थ यह नहीं है कि आपका टेनिस रैकेट बेकार हो गया है। अगर आप चाहें तो उस पुराने टेनिस रैकेट से ना सिर्फ अपना घर सजा सकते हैं, बल्कि कई अन्य तरीकों से भी इस्तेमाल कर सकते  हैं। तो चलिए आज हम आपको पुराने टेनिस रैकेट के कुछ बेहतरीन इस्तेमाल के बारे में बता रहे हैं, जो यकीनन आपको भी अच्छे लगेंगे−

इसे भी पढ़ें: सिर्फ बेकिंग नहीं, इन कामों को आसान बनाता है माइक्रोवेव

बनाएं फोटो फ्रेम 

टेनिस रैकेट का यह एक बेहद ही अमेजिंग आईडिया है। इसके लिए आप अपनी और अपनी फैमिली की तस्वीरों को रैकेट के तार के स्थान पर लगा सकते हैं। खासतौर से, अगर आप खेल जगत से जुडे़ हैं तो अपनी उपलब्धि की तस्वीरों को डिस्प्ले करने का इससे बेहतर दूसरा तरीका कोई हो ही नहीं सकता। 

बन जाए मिरर 

आईने की जरूरत तो हर घर में होती है। अक्सर आईने को यूज करने के लिए अलग−अलग तरह के फ्रेम का इस्तेमाल किया जाता है, लेकिन अगर आप मिरर को एक क्रिएटिव तरीके से घर में यूज करना चाहती हैं तो ऐसे में आप टेनिस रैकेट को बतौर मिरर फ्रेम इस्तेमाल करें।

इसे भी पढ़ें: पुरानी चेयर को ना समझें बेकार, कुछ इस तरह करें उसका दोबारा इस्तेमाल

ज्वैलरी आर्गेनाइजर

टेनिस रैकेट आपके घर को आर्गेनाइज करने में भी आपकी काफी मदद कर सकता है। खासतौर से अगर आप ज्वैलरी को बेहतरीन तरीके से आर्गेनाइज करना चाहती हैं तो ऐसे में टेनिस रैकेट का इस्तेमाल करें। आप दीवार पर टेनिस रैकेट लटकाएं और उसके तारों में आप अपने ईयररिंग्स से लेकर नेकपीस आसानी से टांग सकती हैं।

चॉकबोर्ड की तरह करें इस्तेमाल

जिन घरों में छोटे बच्चे होते हैं, वहां पर अक्सर दीवारें गंदी होती हैं। इससे बचने का सबसे अच्छा तरीका है चॉकबोर्ड का इस्तेमाल करना। हालांकि जरूरी नहीं है कि आप अलग से मार्केट से ब्लैकबोर्ड लेकर आएं। बस आप अपने रैकेट की तारों को हटाएं और उसकी जगह चॉकबोर्ड लगाएं। यह ना सिर्फ बच्चों को पसंद आएगा, बल्कि आपके घर को भी एक यूनिक लुक देगा।

मिताली जैन

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़