दीवारों पर नहीं नजर आएगी छिपकली, घर में लगाएं सिर्फ ये 4 पौधे

lavender plant
unsplash

क्या आपके घरों में दीवारों पर मंडराती रहती है छिपकलियां। कई उपाय कर लिए फिर भी इनसे छुटकारा नहीं मिला, बस एक बार अपने घर में यह चार पौधे लगा के देख लीजिए। सारी छिपकलियां घर से दूर भाग जाएगी। अगर आप भी अपने घरों में छिपकली के आतंक से परेशान हैं तो अपने घर में लगाएं ये पौधे।

घर में चाहे कितनी भी साफ-सफाई कर लें लेकिन फिर भी दीवारो पर छिपकलियां नजर आती रहती है। कई बार तो इन छिपकलियों से काफी डर लगता है। बाथरुम, किचन, रुम या घर के किसी न किसी कोने में छिपकली नजर आती ही रहती है। इनको भागने का कितना भी प्रयास कर लें लेकिन यह फिर भी घर में कब्जा कर ही लेती है। छिपकलियां दिखने में काफी अजीब और खतरनाक भी साबित हो सकती है। अगर आप भी अपने घरों में छिपकली के आतंक से परेशान हैं तो आज हम आपको कुछ ऐसे पौधे बताने जा रहे हैं, जो छिपकलियों को भगाने मे काफी हद तक मदद कर सकते हैं। इन पौधो की गंध से छिपकली भाग सकती है।

घर में लगाएं ये 4 पौधे नहीं दिखेगी छिपकली

लेमनग्रास

छिपकली को घर से भगाने के लिए घर में लेमनग्रास का पौधा जरुर होना चाहिए। यह एक प्रकार की घास होती है, जिसका स्वाद काफी खट्टा होता है। खट्टे गंध की वजह से छिपकली दूर भागती है। जानकारी के लिए बता दें कि, इसमे खास तरह का केमिकल होता है जिसे सिट्रानिला के नाम से जाना जाता है। यह केमिकल बहुत सारे रेपेलेंट स्प्रे में होता है।

मेरीगोल्ड

घर  से छिपकली भगाने के लिए मेरीगोल्ड यानि के गेंदा का पौधा काफी कारगर साबित हो सकता है। गेंदा के फूल में पाइरेथ्रिन और ट्रेपीज नाम के इंसेक्टिसाइड होते है। इसके गंध से छिपकली बीमार हो सकती है इस वजह से छिपकली दूर भागती है।

मिंट

मिंट या पुदीने का पौधा छिपकली को भगाने के लिए बढ़िया है। पुदीने मेंथॉल नाम का केमिकल पाया जाता है, इससे गजब कि गंध निकलती है जो छिपकली सहन नहीं कर सकती। इस वजह से यह पौधा आपको अपने घर में लगाना चाहिए। इससे छिपकलियां भाग जाएगी।

लैवेंडर

लैवेंडर के पौधे की गंध से छिपकली दूर भागती है इसमें लिनालूल और मोनोटरपेंस जैसे केमिकल होते है। यह इसीक्टिसाइड होते है, इसकी गंध से छिपकली घर से बाहर निकलने के लिए रास्ता ढूंढेगी और बाहर चली जाएगी।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़