रात को बचे हुए चावलों से बनाएं बच्चों के लिए कुरकुरे, शेफ संजीव कपूर की रेसिपी करें ट्राई

kurkure
Pixabay

घर में हमेशा बच्चे लोग शाम की भूख के लिए कुछ न कुछ मांगते रहते हैं। लेकिन आप कुछ अनहेल्दी बनाकर देती हैं। यदि आप हेल्दी और घर पर बनाया हुए टेस्टी स्नैक्स बनाते हैं। तो बच्चा लोग इसको काफी पसंद करेंगे। आइए जानते हैं घर पर बचे हुए चावल से कुरकुरे कैसे बनाएं।

अक्सर शाम के समय में काफी तेज भूख लगती है। ऐसे में कुछ समझ नहीं आता क्या बनाया जाए। बच्चों को भी काफी भूख लगती है शाम के टाइम, तो किड्स के लिए हेल्दी स्नैक्स जरुर ट्राई करें। आज हम लेख में बताएंगे कि बचे हुए चावल से कुरकुरे कैसे बनाएं।

सामग्री

-1 कप पका हुआ चावल

-1/4 कप बेसन

-2.5 बड़ा चम्मच मक्के का आटा

-1 छोटा चम्मच लाल मिर्च पाउडर

-1/4 छोटा चम्मच हल्दी पाउडर

-1/4 छोटा चम्मच बेकिंग सोडा

-नमक स्वादानुसार

-तलने के लिए तेल

-स्पाइस मिक्स: 1 छोटा चम्मच चाट मसाला

-1/4 छोटा चम्मच सिट्रिक एसिड

-1/4 छोटा चम्मच लाल मिर्च पाउडर

चावल के कुरकुरे बनाने का तरीका

- रात के बचे हुए चावल से कुरकुरे बनाने के लिए आप सबसे पहले इसमें आधा कप पानी डालकर एक महीन पेस्ट बना लें।

- इस चावल के पेस्ट को बड़े कटोरे में डालें और इसमें बेसन, मक्के का आटा, लाल मिर्च पाउडर, हल्दी पाउडर, बेकिंग सोडा और नमक डालकर अच्छे से मिक्स करें। थोड़ा पानी डालकर एक स्मूथ बैटर बनाएं और इसे कुछ देर अलग रख दें।

- फिर आप इसे फेंटकर एक स्कवीजी बोतल में डालकर ढक्कन लगाएं। इसके बाद कड़ाही में तेल तलने के लिए तेल डालकर गर्म करें।   तेल गर्म होने के बाद, बोतल को स्क्वीज करके इसमें मिश्रण डालें। सभी मिक्सचर को गोल्डन ब्राउन और क्रिस्प होने तक तलें। तले हुए कुरकुरे को अब्सॉर्बेंट पेपर में डालकर एक्सेस तेल निकलने दें।

- फिर इसके बाद आप चाट मसाला, सिट्रिक एसिड और लाल मिर्च पाउडर मिक्स करें। आपके फ्राइड स्टिक्स इसमें डालें और टॉस करें। चलिए तैयार हैं आपके देसी चावल के कुरकुरे। इसे खाकर बच्चे और बड़े दोनों ही बहुत खुश होंगे। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़