Diet Snacks: भूख लगने पर झटपट बनाएं चटपटी दाल मोठ चाट, यहाँ पढ़ें इसकी रेसिपी

dal moth chaat
google creative

आज हम आपको हेल्दी दाल मोठ चाट की रेसिपी बताने जा रहे हैं। यह डिश खाने में जितनी स्वादिष्ट है, उतनी ही हेल्दी भी है। भूख लगने पर इसे आप सिर्फ 10 मिनट में आसानी से बना सकते हैं। इसका टेस्ट बड़ों से लेकर बच्चों तक पसंद आएगा।

आजकल लोग अपनी सेहत के प्रति काफी सजग हो गए हैं इसीलिए आज के इस लेख में हम आपको एक बेहद टेस्टी और हेल्दी रेसिपी बताने जा रहे हैं। आज हम आपको हेल्दी दाल मोठ चाट की रेसिपी बताने जा रहे हैं। यह डिश खाने में जितनी स्वादिष्ट है, उतनी ही हेल्दी भी है। भूख लगने पर इसे आप सिर्फ 10  मिनट में आसानी से बना सकते हैं। इसका टेस्ट बड़ों से लेकर बच्चों तक पसंद आएगा। आइए जानते हैं इसकी रेसिपी -

 

इसे भी पढ़ें: लहसुन को लंबे समय तक स्टोर करने के लिए आजमाएं ये 4 आसान तरीके, एक साल तक नहीं होंगे खराब


दाल मोठ चाट बनाने के लिए सामाग्री 

मोठ दाल- 1 कप

आलू (उबले और कटे हुए)- 1/2 कप

खीरा (क्यूब्स में कटा हुआ) - 1/2 कप 

टमाटर (कटा हुआ) - 1/2 कप

हरी मिर्च- 1

कटा हुआ हरा धनिया- 1/4 कप  

अनार के दाने- 1/4 कप

कटा हुआ प्‍याज- 1/4 कप

नींबू- 1

अमचूर - 1/2 कप

काला नमक- 1/2 छोटा चम्मच

मिर्च पाउडर- 1 1/2 छोटा चम्मच

भुना जीरा पाउडर- 2 चम्मच

पानी- 2 कप

नमक- स्वादानुसार

 

इसे भी पढ़ें: खाना पैक करने के अलावा इन कामों में भी कर सकते हैं एल्युमुनियम फॉयल का इस्तेमाल


दाल मोठ चाट बनाने की विधि 

हेल्थी दाल मोठ चाट बनाने के लिए सबसे पहले मोठ दाल को धोकर भिगो दें। अब इसका पानी निकालकर कपड़े में बांध लें।

जब इसमें अंकुर निकल आए तो इसे एक मिनट के लिए उबाल लें।

इसके बाद दाल का पानी छानकर निकाल लें और सारे मसाले मिला लें।

अब एक बाउल में दाल, कटे हुए आलू, खीरा, टमाटर, हरी मिर्च, धनिया और प्याज डालें। 

फिर इसमें अनार के दाने, सारे मसाले, नमक और नींबू डालकर अच्छी तरह मिक्स कर लें।

आपका हेल्दी और टेस्टी दाल मोठ चाट तैयार है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़