DIY Mattress Cleaner: चाय-कॉफी के जिद्दी दागों को हटाने के लिए बनाएं होममेड क्लीनर, चुटकियों में साफ होगा गद्दा

गद्दों पर पड़े जिद्दी दागों को साफ करने के लिए आप घर पर होममेड क्लीनर बना सकते हैं। इसकी मदद से गद्दे को चमकदार, महकदार और बैक्टीरिया-फ्री बना सकते हैं। ऐसे में आज हम आपको घरेलू चीजों से बने होममेड क्लीनर बनाने के तरीके के बारे में बताने जा रहे हैं।
सामग्री
बेकिंग सोडा- 1 बड़ा चम्मच
नींबू का रस- 1 बड़ा चम्मच
सफेद सिरका- 1 बड़ा चम्मच
डिश साबुन- 1 चम्मच
टूथपेस्ट
इसे भी पढ़ें: Tandoori Broccoli Recipe: वीकेंड के डिनर को बनाना है हेल्दी और टेस्टी तो बनाएं तंदूरी ब्रोकली, बेहद आसान है रेसिपी
ऐसे बनाएं DIY मैट्रेस क्लीनर
एक बाउल में नींबू का रस, बेकिंग सोडा और सफेद सिरका मिलाएं।
इसको अच्छे से मिक्स करें और इसको अधिक प्रभावी बनाने के लिए इसमें 1 चम्मच डिश साबुन मिला सकते हैं।
अब एक चम्मच की सहायता से इसको अच्छे से मिक्स करें और आप इसको गद्दे से दाग हटाने में काम ला सकते हैं।
गद्दे के दाग-धब्बों को ऐसे करें साफ
सबसे पहले घर पर तैयार किए गए होममेड क्लीनर वाले पेस्ट को उस जगह पर लगाएं, जहां पर दाग पड़े हैं।
फिर 10-15 मिनट तक इसको ऐसे ही लगा रहने दें।
अब एक गीले कपड़े की मदद से इसको रगड़ते हुए साफ कर लें।
अगर इसके बाद भी दाग ज्यों का त्यों बना हुआ है, तो इस पर एक्सपायरी टूथपेस्ट लगाकर ब्रश की सहायता से हल्का-हल्का रगड़ें।
वहीं इस प्रोसेस के बाद भी अगर जिद्दी दाग नहीं छूट रहा है, तो आप इस प्रोसेस को दोहरा सकते हैं।
अन्य न्यूज़