पुदीने की पत्तियों से इन समस्याओं को करें दूर

mint leaves
unsplash
मिताली जैन । May 8 2022 8:40AM

अगर आपको किसी कारणवश गले में दर्द हो रहा है, तो आप पुदीने का इस्तेमाल करें। इसके लिए, आप पुदीने के रस को नमक के साथ मिक्स करें। अब इस मिश्रण से गरारे करने से सर्दी के कारण होने वाला गले का दर्द ठीक हो जाता है।

पुदीना एक ऐसा हर्ब है, जिसे पूरे साल घरों में इस्तेमाल किया जाता है। इसकी हल्की सुंगध बेहद ही अच्छी लगती है। खासतौर से, गर्मी के मौसम में यह आपको ठंडक का अहसास करवाता है। अमूमन लोग पुदीने की पत्तियों को अपने खाने में इस्तेमाल करते हैं या फिर इससे कुछ डिशेज की गार्निशिंग भी की जाती है। वैसे गर्मी के दिनों में ठंडक पाने के लिए पुदीने की पत्तियों से बनी ड्रिंक्स भी काफी पसंद की जाती है। हालांकि, अगर आप चाहें तो पुदीने की पत्तियों की मदद से कई छोटी-छोटी समस्याओं को भी दूर किया जा सकता है, जिसके बारे में हम आपको इस लेख में बता रहे हैं-

इसे भी पढ़ें: महिलाओं में अधिक वजन के पीछे होती हैं यह पांच मुख्य वजहें, जानिए परफेक्ट फिगर पाने के उपाय

सांसों की दुर्गंध का उपचार

अगर आप बैड ब्रेथ या मुंह से आने वाली दुर्गंध के कारण परेशान हैं तो ऐसे में पुदीने का सेवन करना एक अच्छा विचार हो सकता है। आप भोजन के बाद या फिर मुंह से दुर्गंध आने पर पुदीने की पत्तियों को चबाएं।

गले के दर्द से मिलेगी राहत

अगर आपको किसी कारणवश गले में दर्द हो रहा है, तो आप पुदीने का इस्तेमाल करें। इसके लिए, आप पुदीने के रस को नमक के साथ मिक्स करें। अब इस मिश्रण से गरारे करने से सर्दी के कारण होने वाला गले का दर्द ठीक हो जाता है।

अपच होने पर चाय

अगर आपको अपच की समस्या हो रही है या फिर आप सर्दी के कारण परेशान हो रहे हैं तो ऐसे में पुदीना आपके काम आ सकता है। आप पुदीने की चाय बनाकर दिन में 2-3 बार सेवन करें। इससे अपच और सर्दी की समस्या दूर हो जाती है।

इसे भी पढ़ें: मुंह की बदबू के कारण झेलनी पड़ रही शर्मिंदगी? इन घरेलू माउथवॉश का करें इस्तेमाल

मुंहासों को दूर करे पुदीना

मुंहासों की समस्या होने पर लोग तरह-तरह की क्रीम लगाते हैं, लेकिन आपको एक बार पुदीना भी अवश्य लगाना चाहिए। इसके लिए आप पुदीने को पीसकर उसका पेस्ट बनाएं। आप इसे हल्दी के साथ मिक्स करके चेहरे पर लगाएं। करीबन आधे घंटे के बाद चेहरे को धोएं। इससे मुंहासे दूर हो जाते हैं।

गैस और उल्टी के लिए पुदीना

पुदीने को पाचन तंत्र के लिए काफी अच्छा माना जाता है। यह पेट को ठंडक पहुंचाने के साथ-साथ उससे जुड़ी समस्याओं को भी ठीक करता है। पुदीने का रस बराबर मात्रा में शहद के साथ लेने से गैस की समस्या और उल्टी ठीक हो जाती है।

- मिताली जैन

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़