दूध पर मोटी मलाई जमाने के लिए आजमाएं ये आसान टिप्स, रखें इन बातों का ख्याल

 malai from milk
google creative

अक्सर लोगों की शिकायत रहती हैं कि चाहे फुल क्रीम दूध भी ले आएं तब भी मोटी मलाई नहीं जमती हैं। दूध में मलाई की मोटी परत जमाने के लिए लोग तरह-तरह की चीज़ें ट्राई करते हैं लेकिन फिर भी मन के मुताबिक मोटी मलाई नहीं मिलती है। आज हम आपको दूध में मोटी मलाई जमाने की टिप्स देंगे

चाहे घी बनाना हो या कोई मिठाई, मलाई का इस्तेमाल कई कामों के लिए किया जाता है। लेकिन अक्सर लोगों की शिकायत रहती हैं कि चाहे फुल क्रीम दूध भी ले आएं तब भी मोटी मलाई नहीं जमती हैं। दूध में मलाई की मोटी परत जमाने के लिए लोग तरह-तरह की चीज़ें ट्राई करते हैं लेकिन फिर भी मन के मुताबिक मोटी मलाई नहीं मिलती है। आज के इस लेख में हम आपको दूध में मोटी मलाई जमाने की टिप्स देंगे -

इसे भी पढ़ें: बच्चों के लिए घर पर 5 मिनट में बनाएं सॉफ्ट और टेस्टी कॉर्न मफिन्स, बहुत आसान है रेसिपी

दूध में मोटी मलाई जमाने का तरीका 

दूध में मोटी मलाई जमाने के लिए सबसे पहले आप दूध को 10 से 15 मिनट तक मीडियम आंच पर उबालें।

जब इसमें बबल्स आने लगें तो इन्हें चम्मच से थोड़ा साइड करें। आपको दूध उबालने के दौरान ऐसा दो से चार बार करना है ताकि दूध अच्छे से उबल सके। 

जब दूध उबलने वाला हो तो गैस की आंच धीमी करके इसे 3-4 मिनट तक उबालें। 

अब दूध को ठंडा होने के लिए उस पर जाली रख दें।

जब दूध बिल्कुल ठंडा हो जाए तो उसे फ्रिज में ठंडा होने के लिए रख दें।

2-3 घंटे फ्रीज में रखने के बाद दूध में मोटी मलाई अच्छी तरह जम जाएगी।

- प्रिया मिश्रा 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़