अगर एक ही तरह से पनीर खाकर हो गए हैं बोर तो ट्राई करें ये कश्मीरी पनीर ग्रेवी, बहुत आसान है रेसिपी

kashmiri paneer

अगर आप कढ़ाई पनीर, शाही पनीर, मटर पनीर, पालक पनीर खाकर बोर हो गए हैं तो एक बार कश्मीरी पनीर जरूर ट्राई करें। ये रेसिपी बेहद अलग और खास है और इसे बनाना बहुत ही आसान।

आपने पनीर की अलग-अलग रेसिपी जरूर ट्राई की होंगी। अगर आप कढ़ाई पनीर, शाही पनीर, मटर पनीर, पालक पनीर खाकर बोर हो गए हैं तो एक बार कश्मीरी पनीर जरूर ट्राई करें। ये रेसिपी बेहद अलग और खास है और इसे बनाना बहुत ही आसान। आई जाने हैं कश्मीरी पनीर बनाने की विधि-

इसे भी पढ़ें: बची हुई ब्रेड से तैयार करें यह मजेदार रेसिपीज

कश्मीरी पनीर बनाने के लिए सामग्री 

पनीर - 250 ग्राम 

दूध - 1 1/2 कप 

तेल- 1 चम्मच  

जीरा- 1 चम्मच

हल्दी पाउडर- 1/2 चम्मच  

तेजपत्ता- 2 

सौंठ पाउडर- 1/2 चम्मच 

गरम मसाला पाउडर- 1/2 चम्मच 

लौंग- 3

इलायची- 3 

सौंफ- 2 चम्मच

मेथी- 1 चम्मच

नमक- स्वादानुसार 

केसर- चुटकी भर

इसे भी पढ़ें: ना करें घर में बचे हुए चावलों को फेंकने की भूल, बच्चों के लिए बनाएं ये 2 टेस्टी स्नैक्स

कश्मीरी पनीर बनाने की विधि 

कश्मीरी पनीर बनाने के लिए सबसे पहले लॉन्ग, इलायची, सौंफ और मेथी के दाने मिक्सी में डाकर पाउडर बना लें।

अब एक कढ़ाही में तेल गर्म करें और उसमें जीरा डालें। जब जीरा चटकने लगे तो उसमें तेजपत्ता, तैयार किया हुआ मसाला, हल्दी मसाला, गरम मसाला पाउडर और केसर डालकर अच्छी तरह मिलाएं। 

इसके बाद आंच धीमी करके इसमें पनीर के टुकड़े डालें।

जब पनीर थोड़ा फ्राई हो जाए तो इसमें दूध डाल दें। जब दूध में एक उबाल आ जाए तो नमक डालकर मिलाएं।

पनीर को धीमी आंच पर मुलायम होने तक पकाएं।

जब पनीर मुलायम हो जाए तो गैस बन्द कर दें।

कश्मीरी पनीर को गर्मागर्म रोटी या परांठे के साथ सर्व करें।

- प्रिया मिश्रा

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़