Maruti Brezza CNG: कम कीमत में मारुति सुजुकी की इस कार में हैं शानदार फिचर्स

Maruti Brezza CNG को आखिरकार भारत में लॉन्च कर दिया गया है। कम कीमत में आपको इसमें शानदार फिचर्स भी मिलेंगे। इसकी शुकूआती एक्स-शोरूम कीमत 9.14 लाख रुपये रखा गया है। ब्रेज़ा के सीएनजी संस्करण को 2023 ऑटो एक्सपो में लोगों के लिए प्रदर्शित किया गया था। इसके बाद से ही इसको लेकर प्रतीक्षा की जा रही थी। इस कैटेगैरी में सीएनजी की पेशकश करने वाली यह एकमात्र मॉडल है। फिलहाल इसके चार वेरिएंट को पश किया गया है। एलएक्सआई एस-सीएनजी की कीमत 9.14 लाख है। वहीं, वीएक्सआई एस-सीएनजी 10.50 लाख में उपलब्ध है। जेडएक्सआई एस-सीएनजी 11.90 लाख तो जेडएक्सआई ड्यूल-टोन एस-सीएनजी 12.06 लाख में पेश किया गया है। ये सभीव कीमत एक्स-शोरूम की हैं।
इसे भी पढ़ें: Splendor को टक्कर देने के लिए Honda ने उतारी ये बाइक, कम कीमत में फीचर्स हैं दमदार
पेट्रोल मॉडल की तुलना में इन गाड़ियों की कीमत तकरीबन 95,000 रुपये ज्यादा है। ग्रैंड विटारा, एक्सएल6 और एर्टिगा वाले इंजन को ही नई ब्रेजा सीएनजी में दिया गया है। इसमें फैक्ट्री-फिटेड CNG किट के साथ 1.5-लीटर K15C डुअल-जेट पेट्रोल इंजन है। CNG मोड में, इंजन 5,500rpm पर 87.8 PS और 4200rpm पर 121.5Nm टॉर्क जेनरेट करती है। पेट्रोल मोड में चलने पर इंजन 100.6PS और 136Nm का टार्क पैदा करता है। माइलेज की बात करें तो यह 25.51km/kg दे सकती है। ऐसा दावा किया जा रहा है। कंपनी की ओर से इस कार में सीएनजी वेरिएंट में केवल 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन गियरबॉक्स का विकल्प दिया गया है।
इसे भी पढ़ें: Automobile में customization से आप क्या समझते हैं? जानें इसके बारे में सबकुछ
मारुति सुजुकी के सीएनजी गाड़ियों की बात करें तो इसकी भरमार है। इसमें अब ऑल्टो 800, ऑल्टो के10, एस-प्रेसो, ईको, वैगन आर, सेलेरियो, डिजायर, बलेनो, ग्रैंड विटारा, स्विफ्ट, एक्सएल6 और अर्टिगा मौजूद हैं। इसमें इलेक्ट्रिक सनरूफ, क्रूज़ कंट्रोल, वायरलेस Android Auto और Apple CarPlay के साथ एक 9-इंच स्मार्टप्ले प्रो इंफोटेनमेंट सिस्टम, कीलेस पुश स्टार्ट दिया गया है।
अन्य न्यूज़