Fashion Tips: स्कर्ट-टॉप और दुपट्टे का कॉम्बिनेशन देगा परफेक्ट फेस्टिव लुक, स्टाइल के दीवाने हो जाएंगे सब

अगर आप भी इस फेस्टिव सीजन भीड़ से अलग हटकर नजर आना चाहती हैं, तो आज हम आपको ऐसे आउटफिट स्टाइलिंग टिप्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जिससे आप भी कम समय में घर पर ही स्टाइल कर अपने लुक को परफेक्ट बना सकती हैं।
अक्तूबर के महीने में ढेरों त्योहार आते हैं। ऐसे में त्योहारों के मौके पर हर कोई अपने लुक का खास ख्याल रखता है। वहीं महिलाएं अपने लुक को खास बनाने के लिए रोजाना एक से बढ़कर एक आउटफिट कैरी करती हैं। ऐसे में अगर आप भी इस फेस्टिव सीजन भीड़ से अलग हटकर नजर आना चाहती हैं, तो यह आर्टिकल आपके लिए है। आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको ऐसे आउटफिट स्टाइलिंग टिप्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जिससे आप भी कम समय में घर पर ही स्टाइल कर अपने लुक को परफेक्ट बना सकती हैं।
ग्राफिक प्रिंटेड एथनिक दुपट्टा
अगर आपके क्रॉप टॉप और स्कर्ट है, तो आप ग्राफिक प्रिंटेड एथनिक दुपट्टा खरीद लें। इस खूबसूरत दुप्पटे को स्टाइल करके आप दीवाली लुक पा सकती हैं। ऐसा लुक पाकर आपको भीड़ से अलग हटकर दिखने में मदद करेगा। यह आपकी खूबसूरती को बढ़ाने का काम करेगा। आप अपनी खूबसूरती को बढ़ाने के लिए एक्सेसरीज को भी शामिल करके अपना लुक कंप्लीट कर सकती हैं। आप ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों जगहों से खरीद सकती हैं।
इसे भी पढ़ें: Skin Care: ओवरनाइट फेस मास्क से पाना चाहती हैं ग्लोइंग स्किन, तो इसे लगाते समय कुछ छोटे-छोटे टिप्स को करें फॉलो
पॉली सिल्क प्रिंटेड दुपट्टा
अगर आप नवरात्रि या फिर दीवाली में खूबसूरत लुक क्रिएट करने की सोच रही हैं, वह भी कम खर्चे में, तो आप मार्केट से पॉली सिल्क प्रिंटेड दुपट्टा से अपना लुक क्रिएट कर सकती हैं। मार्केट से आप 200-300 रुपए में स्कर्ट और सस्ता क्रॉप टॉप खरीद लें। फिर इस दुपट्टे को स्टाइल करके अपने लुक में चार चांद लगा सकती हैं।
चिनोन सिल्क बंधेज प्रिंट दुपट्टा
अगर आप नवरात्रि लुक को स्पेशल बनाना चाहती हैं औऱ भीड़ से हटकर दिखना चाहती हैं, तो किसी भी क्रॉप-टॉप और स्कर्ट का पेयर बनाकर इस तरह के खूबसूरत दुपट्टे को शामिल कर सकती हैं। इस तरह के दुपट्टे उल्टे या सीधे पल्ले में स्टाइल करने अपनी खूबसूरती में चार चांद लगा सकती हैं। ऐसा करने से आपको नया और यूनिक लुक मिलेगा।
अन्य न्यूज़












