एक्ने की समस्या से निजात दिलाएगा सिरका

acne treatment
Creative Commons licenses
मिताली जैन । Feb 5 2023 8:52AM

एप्पल साइडर विनेगर की मदद से टोनर बनाकर इसका इस्तेमाल किया जा सकता है। इसके लिए आप 2 बड़े चम्मच आर्गेनिक एप्पल साइडर विनेगर, दो कप शुद्ध फ़िल्टर्ड पानी और 1 चम्मच ताज़ा और प्राकृतिक एलोवेरा जेल डालकर अच्छी तरह मिक्स करें।

सेब का सिरका एक ऐसा इंग्रीडिएंट है, जिसे अक्सर किचन में इस्तेमाल किया जाता है। लेकिन वास्तव में यह एक मल्टीपर्पस प्रोडक्ट है, जिसे कई तरीकों से काम में लाया जा सकता है। क्लीनिंग से लेकर ब्यूटी प्रॉब्लम्स को दूर करने में सिरका बेहद ही काम आ सकता है। चाहे आपको एक्ने की समस्या हो या फिर काले धब्बे परेशान करते हों, तो आप एप्पल साइडर विनेगर को इस्तेमाल करने पर विचार करें। हालांकि, आपको यह ध्यान रखना चाहिए कि सेंसेटिव स्किन होने पर इसका इस्तेमाल ना करें। साथ ही, इसे हमेशा किसी ना किसी तरह से डायलूट करके लगाना चाहिए। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको बता रहे हैं कि सिरका एक्ने की समस्या को किस तरह दूर कर सकता है-

एप्पल साइडर विनेगर से बनाएं टोनर

एप्पल साइडर विनेगर की मदद से टोनर बनाकर इसका इस्तेमाल किया जा सकता है। इसके लिए आप 2 बड़े चम्मच आर्गेनिक एप्पल साइडर विनेगर, दो कप शुद्ध फ़िल्टर्ड पानी और 1 चम्मच ताज़ा और प्राकृतिक एलोवेरा जेल डालकर अच्छी तरह मिक्स करें। आप इस मिश्रण को एक स्प्रे बोतल में भरकर रख लें। हर रात को सोने से पहले अपने चेहरे को क्लीन करने के बाद इस टोनर का प्रयोग करें।

इसे भी पढ़ें: इस तरह करेंगी आई मेकअप तो नहीं होगा इंफेक्शन का खतरा

एप्पल साइडर विनेगर से करें स्पॉट ट्रीटमेंट

अगर आप काले धब्बों व दानों से परेशान हैं तो ऐसे में आप सिरके से स्पॉट ट्रीटमेंट किया जा सकता है। इसके लिए आपको बस इतना करना है कि आप 2 बड़े चम्मच आर्गेनिक एप्पल साइडर विनेगर लें और इसे 1 कप अनफ़िल्टर्ड पानी के साथ अच्छी तरह मिलाएं। मिश्रण को एक स्प्रे बोतल में स्टोर करें और इसे कॉटन पैड पर स्प्रे करें। अब इस पैड को दाने पर रखें और एक मिनट के लिए ऐसे ही छोड़ दें। अगली सुबह तक अपना चेहरा न धोएं, और आप पाएंगे कि दाने का आकार और लाली दोनों में कम हो गया है।

लें फेशियल स्टीम

एप्पल साइडर विनेगर से स्टीम लेकर भी आप अपनी स्किन को क्लीयर बना सकती हैं। इसके लिए आप 2 कप पानी में 4 बड़े चम्मच ऑर्गेनिक सेब का सिरका और शुद्ध टी ट्री ऑयल की 3-4 बूंदें मिलाएं। इस मिश्रण को उबालें और इसकी भाप को अपनी स्किन के पोर्स में रिसने दें। यह आपकी त्वचा को साफ और स्पष्ट करने में मदद करेगा। इससे एक्ने और काले धब्बे दोनों में जल्द अंतर नजर आएगा। 

एप्पल साइडर विनेगर और मुल्तानी मिट्टी से बनाएं मास्क

मुंहासों का एक मुख्य कारण स्किन पर मौजूद अतिरिक्त ऑयल भी होता है। ऐसे में आप मुल्तानी मिट्टी को इसमें मिक्स करके एक बेहतरीन मास्क तैयार कर सकते हैं। इसके लिए आप 1 चम्मच एप्पल साइडर विनेगर और 1 बड़ा चम्मच मुल्तानी मिट्टी को मिलाकर एक पेस्ट बना लें। आप इस पेस्ट में गुलाब जल को भी मिक्स कर सकते हैं। अब आप इसे अपनी स्किन पर लगाएं और 15 मिनट के लिए ऐसे ही छोड़ दें। अंत में, अपनी स्किन को वॉश कर लें।

मिताली जैन

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़